-मेडिकल कॉलेज ने जांच किट के लिए जिला अस्पताल से लगाई गुहार

-जिला अस्पताल में भी नहीं है के-39 जांच किट

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कालाजार का संभावित मरीज मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। तीन दिन से नवजात शिशु वार्ड में कुशीनगर के रहने वाले 6 वर्षीय मासूम का उपचार चल रहा है। हालांकि कालाजार की जांच के लिए के-39 किट नहीं होने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जिला अस्पताल प्रशासन को पत्र भेजकर किट की मांग की है। मगर यहां भी किट खत्म हो गई है। इसकी वजह से कालाजार की जांच लटक गई है।

किट नहीं होने से मुसीबत

कालाजार अपना पांव पसारने लगा है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में आए एक संभावित मरीज की जांच से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था की पोल खुल गई। कालाजार जांच के लिए के-39 किट खत्म हो चुकी है। पेशेंट्स के भर्ती होने के बाद नेहरू चिकित्सालय में जांच किट के लिए जिला अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन यहां भी किट नहीं मिल पाया। सूत्रों की मानें तो किट के लिए कुशीनगर जिला अस्पताल प्रशासन से बात की जा रही है। जांच किट मिलने के बाद भी संभावित मरीज की जांच हो पाएगी।

वर्जन

कालाजार का एक संभावित मरीज पाया गया। जांच किट खत्म है। इसके लिए अन्य जिला अस्पताल से किट के लिए पत्र भेजा गया है। जल्द ही मरीज की जांच कराई जाएगी।

-डॉ। एमक्यू बेग, एसआईसी