रांची : हरमू मैदान में शनिवार को आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत से पहले गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें शामिल 131 महिलाएं सिर पर श्रीमद भागवत ग्रंथ और मंगल कलश लेकर चल रही थीं. इसके बाद यहां पधारे प्रख्यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई. उन्होंने कहा कि श्री मद शब्द के पीछे बड़ा मर्म है. श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. यह कथा देवप्राप्ति का मार्ग खोलता है. कलियुग में इसे मुक्तिदाता माना गया है. इसके श्रवण से पूरे जगत में सुख-शांति आती है. आपसी बैर मिटता है. श्रीठाकुर की कृपा की बारिश होती है. विश्व शांति सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा से पूर्व ठाकुर जी की आरती हुई.

वातावरण बना भक्तिमय

श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कलश शोभायात्रा सुबह 7.30 बजे हाई कोर्ट हाउसिंग कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर से निकली. आगे-आगे धर्म पताका थामे भक्तों का हुजूम और साथ में भजन मंडली के धार्मिक गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया. जिधर से भी शोभायात्रा निकली राहगीरों के कदम ठिठक गए. जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभायात्रा हरमू मैदान पहुंची. यहां पर श्रीमद भागवत ग्रंथ को व्यास पीठ पर रखा गया. मुख्य यजमान अनिल कुमार सिन्हा ने पत्नी अंजू सिन्हा संग श्रीमद भागवत ग्रंथ का पूजन किया. इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद सारस्वत भी उपस्थित थे. आयोजन की व्यवस्था मनोज निराला, रोशन कुमार, नरेश ठाकुर, उमा शंकर, इंद्रजीत यादव, राजू आदि संभाल रहे हैं.