-सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

-अस्थि कलश यात्रा के दौरान तलाक, हलाला पीडि़ताओं ने दी श्रद्धांजलि

BAREILLY :

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का रामगंगा में विसर्जन करने से पहले स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद अस्थि कलश यात्रा पूरे शहर में निकालने के बाद फरीदपुर होते हुए बदायूं के लिए रवाना हुई। शाम को कलश यात्रा रामगंगा पहुंची और अस्थि विसर्जन किया गया। जहां पर केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने अटल जी की अस्थि कलश को विसर्जन किया। इस दौरान बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

9:30 बजे शुरू हुई यात्रा

अस्थि कलश यात्रा सुबह 9:30 बजे स्टेडियम से शुरू हुई। स्टेडियम से चलकर डीडी पुरम, प्रेमनगर, सूद धर्मकांटा, भारत सेवा ट्रस्ट, कुतुबखाना, कुमार सिनेमा, पटेल चौक, सिकलापुर रोडवेज चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के कार्यालय, श्यामगंज चौराहा, सैटेलाइट से होती हुई फरीदपुर पहुंची। फरीदपुर के बाद अस्थि कलश यात्रा बुखारा रोड होते हुए बदायूं पहुंची। वहां से शाम को करीब साढ़े छह बजे कलश रामगंगा पहुंची। जहां अटल जी की अस्थियों को विसर्जित किया गया। इससे पहले हुई श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, कबीना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी मौजूद रहे।

तलाक पीडि़ताओं ने दी श्रद्धांजलि

अटल जी के अस्थि कलश यात्रा की जानकारी मिलते ही मेरा हक फांउडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के साथ रूहीना, सोनम, नीलोफर, शहनाज, आरिफा, फाइजा, आयशा, परवीन, फरजाना सहित दर्जन भर महिलाएं कोतवाली के सामने पहुंची और अटल जी के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर में अस्थि कलश यात्रा जिस भी जगह से गुजरी वहां लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम संगठनों के साथ ही सभी जाति धर्म के लोग स्टेडियम पहुचें इसके साथ ही अस्थि कलश यात्रा के रूट पर भी लोग अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित किए।

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, राज्य सिंचाई अल्पसंख्यक कल्याण यूपी के बलदेव सिंह औलख, मेयर डॉ। उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, गुलशन आनंद, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहे।