कैलिस का good bye

जैक्स कैलिस ने आखिरकार जाते-जाते भी ये साबित कर ही दिया है कि क्यों उन्हें महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है. डरबन में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट खेलने उतरे इस महानतम ऑलराउंडर ने विदाई से पहले करियर का 45वां शतक जड़कर दिखा दिया कि उनका जज्बा आज भी उतना ही है जितना पहले हुआ करता था. कैलिस ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के 13,288 रनों के आंकड़े को पार करते हुए सर्वाधिक टेस्ट रनों की सूची में तीसरे स्थान पर भी जगह बना ली है.

द्रविड़ को खिसकाया

शांत, सौम्य और ठंडे दिमाग वाले इस खिलाड़ी ने डरबन टेस्ट में 273 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिन्होंने उन्हें ढला हुआ मान लिया था. चौथे नंबर पर कैलिस तब खेलने उतरे जब पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद शुरुआत से ही कैलिस के शॉट्स में वो रंग दिखाई दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कैलिस ने इसके साथ ही सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद राहुल द्रविड़ (13,288 रन) को एक पायदान नीचे खिसका कर जाते-जाते तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

डरबन टेस्ट के live score के लिए यहां क्लिक करें

सचिन के बाद कैलिस ही

गौरतलब है कि जैक्स कैलिस ने इसी मैच की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 200वां कैच भी लपका था जिसके साथ ही वो सर्वाधिक कैच लेने वालों की सूची में भी दूसरे स्थान पर आ गए थे. इस मामले में द्रविड़ शीर्ष पर हैं. वहीं शतक जड़ने के मामले में कैलिस (45 शतक) सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के बाद अब भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk