7 नवंबर 1954 में जन्मे फेमस एक्टर कमल हासन आज 57 इयर्स के हो जाएंगे। इंडस्ट्री में उन्होने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। 1975 में उन्होंने अपूर्व रंअगंलन में एज हीरो वह पहली पर स्क्रीन पर नजर आए।

एक्टिंग के साथ साथ वह स्क्रीन राइटिंग और डायरेक्शन में भी एक्सपर्ट हैं। इतना ही नहीं कमल हासन सांग राइटिंग, प्लेबैक सिंगिंग और कोरियोंग्राफी में भी हाथ आजमा चुके हैं। kamal haasan

फिल्म जगत में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए पदमश्री से सम्मानित कमल हासन ने सत्यभामा युनिवर्सिटी से डॉक्रेट की है और वह चार बार नेशनल अवार्ड पाने वाले एकमात्र एक्टर हैं। उनकी फिल्में आस्कर के लिए फारेन लेंग्वेज कटेगरी में सबसे ज्यादा नामिनेट हुई हैं। उन्हें कई बार फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला है।

सदमा, पुष्पक, एक दूजे के लिए, चाची 420 और हे राम जैसी कई बेहतरीन और सक्सेजफुल फिल्मों के नाम उनके साथ जुड़े हुए हैं। जल्दी ही में उनकी अप कमिंग फिल्म विश्वरूपम रिलीज होगी जिसके लिए हिरोइन ढूंढने का काम चल रहा है और दीपिका पादुकोन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक के नाम सामने आ रहे हें।

खैर हम आज कमल हासन के जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म और जीवन के लिए ढेर सारी विशेज देते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk