जनपद बरेली में मिनी कामधेनु डेयरी इकाइयों की ब्याज मुक्त ऋण योजनान्तर्गत पांच यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 15 जून है। उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। लाभ के लिए वही अप्लीकेबल होंगे, जो पशुपालन में रुचि रखते हैं और पूर्व से पशुपालन का कार्य कर रहे हैं। लाभार्थी के पास कम से कम दो एकड़ भूमि होना नेससरी है। एक यूनिट स्थापित होने में कुल धनराशि 1,20,51,220 की लागत आएगी, जिसमें से 25 फीसदी धनराशि मार्जिन मनी के रूप में स्वयं वहन करना होगा एवं 75 प्रतिशत धनराशि बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त करना होगा। आवेदन पत्र विकास भवन स्थित ऑफिस में जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप पशु पालन की वेबसाइट http://animalhus.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।