मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

मुंबई के पब में आग लगने का कारण संचालकों की लापरवाही है। पुलिस का कहना है कि एक रूफ टॉप पब के संचालकों को पूर्व में कई बार चेताया गया था कि पब में हुक्का न रखें। लेकिन उन्हें इसकी अनदेखी की। अब तक कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि हुक्के के कारण ही आग लगी है। यही नहीं आपातकालीन स्थिति होने पर पब में आग बुझाने का भी कोई प्रबंध नहीं था। ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर भी पब संचालक बेहद लापरवाह थे। यदि दमकल विभाग की फाइनल रिपोर्ट में भी आग लगने का कारण हुक्का मिलता है, तो पब मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई पब हादसा: शायद ये है आग लगने की असली वजह

नाम न छापने की शर्त पर किया बड़ा खुलासा

पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, मोजो और रूफटॉप के मालिकों को पूर्व में कई बार हुक्का न रखने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद मोजो ने अपने ग्राहकों के लिए हुक्के की सेवाएं बंद कर दीं, लेकिन एक रूफटॉप नहीं माना। पूर्व में भी उस पर कार्रवाई की गई है, लेकिन वह सुधरा नहीं। जिसका परिणाम इस भयानक हादसे के रूप में सामने आया है। नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, यदि किसी भी पुलिसकर्मी की मिलीभगत पाई जाती है तो उसे भी कड़ी सजा भुगतनी होगी।

मुंबई पब हादसा: शायद ये है आग लगने की असली वजह

आग ने भारतवंशी अमेरिकी भाइयों की भी जान ली

खुशबू भंसाली की जन्मदिन पार्टी में भारतीय मूल के अमेरिका के दो भाई और उनकी आंटी भी आईं थीं। लेकिन आग ने उनकी जिंदगियां भी छीन लीं। मृतकों की पहचान धरिया ललानी (26), विश्व ललानी (23) और उनकी आंटी प्रमिला केनिया के रूप में हुई है। ललानी परिवार के एक करीब विनोद सेठिया (70) ने बताया कि प्रमिला को बचाने के चक्कर में धरिया और विश्व की मौत हो गई। धरिया अमेरिका में कार्यरत थे। एक सप्ताह पहले ही भारत आए थे। वहीं विश्व करीब एक साल से अपने माता-पिता के पास उपनगर माटुंगा में ही रह रहा था।

 Report By

अनुराग कांबले/संतोष वाघ (मिड-डे), मुंबई

अब आया ये दूसरा जबरदस्त ट्वीट, तो इस तरह से फैन से जुड़े हैं जेल में बैठे लालू

National News inextlive from India News Desk