आलिया दिखेंगी कंगना के साथ

features@inext.co.in

KANPUR : कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि अश्विनी अय्यर तिवारी अगले साल अपने एक प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट के साथ काम करने वाली हैं। अब कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से पहले वह एक और बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम करने वाली हैं, वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 'पावरहाउस परफॉर्मर' कंगना रनोट हैं। खबर है कि कंगना, जो इस वक्त अपनी अपकमिंग मूवी मेंटल है क्या की शूटिंग लंदन में कर रही हैं, ने अश्विनी के प्रोजेक्ट को अक्टूबर के लेकर दिसंबर तक की अपनी डेट्स दे दी हैं। आपको बता दें कि यह एक स्पोट्र्स ड्रामा मूवी होगी जिसमें कंगना एक कबड्डी प्लेयर का रोल करती नजर आएंगी।

'मणीकर्णिका' में झांसी की रानी बनने के बाद अब कंगना इस फिल्म में दिखेंगी कबड्डी प्लेयर के रोल में

बिजी शेड्यूल से निकाला वक्त

जैसा कि हम जानते हैं, आमिर खान की तरह कंगना भी एक 'परफेक्शनिस्ट' हैं और अपने रोल की तैयारी के लिए उन्होंने अगस्त में अपने बिजी शेड्यूल से 15 दिन भी निकाल लिए हैं। एक सोर्स ने बताया, 'कंगना 'मेंटल है क्या' मूवी की शूटिंग 11 जुलाई को पूरी कर लेंगी। इसके बाद वह तुरंत मुंबई आएंगी जहां उन्हें मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का थोड़ा का 'पैचवर्क' पूरा करना है। इसके अलावा उन्हें दो दिन एक ब्रांड शूट को भी देने हैं पर अगस्त महीने के ज्यादातर दिनों में वह और अश्विनी अपनी कबड्डी मूवी के लिए वर्कशॉप्स करेंगी।'

'मणीकर्णिका' में झांसी की रानी बनने के बाद अब कंगना इस फिल्म में दिखेंगी कबड्डी प्लेयर के रोल में

कोच की हो रही है तलाश

बताया जा रहा है कि कंगना को इस रोल के लिए अच्छी तरह तैयार करने के मकसद से एक कबड्डी कोच की भी तलाश की जा रही है, जो उन्हें इस खेल की बारीकियों के बारे में बताएगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'अश्विनी कई नेशनल-लेवल कबड्डी चैंपियन्स की प्रोफाइल पर नजर बनाए हुए हैं, जो कंगना को इस खेल के बारे में अच्छी तरह समझा सकें। इस गेम में सांस रोकने की बहुत अहमियत होती है, इसके लिए कंगना ने अभी से योगा प्रैक्टिस शुरू कर दी है। कंगना इस खेल से जुड़े कई अहम मूव्स भी सीखेंगी जिनमें 'क्रोकोडाइल होल्ड' और 'रिस्ट कैच' सीखना सबसे अहम होगा। इतना ही नहीं, उन्हें अपनी फिजीक में भी बदलाव लाने होंगे।'

'मणीकर्णिका' में झांसी की रानी बनने के बाद अब कंगना इस फिल्म में दिखेंगी कबड्डी प्लेयर के रोल में

एथलीट जैसी बनानी होगी सोच

अपनी सोच एक एथलीट जैसी बनाने के लिए कंगना पूरी तरह से अश्विनी की स्क्रिप्ट पर भरोसा कर रही हैं, जो उनके कैरेक्टर के लिए एक गाइडलाइन की तरह होगी। सोर्स के मुताबिक, 'इस मूवी के लिए कंगना कबड्डी प्लेयर्स की जिंदगी के बारे में और उनकी जिंदगी में आने वाले चैलेंजेस के बारे में भी जानेंगी।' इस खबर पर जब अश्विनी से बात करने के लिए मैसेज किया गया तो उन्होंने इसपर कमेंट करने से मना कर दिया।

कंगना ने दीपिका को दिया झटका, करेंगी होमी अडजानिया के साथ काम

जानें किन और फिल्मों में हुआ 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की तरह 'शादी के बाद प्यार और रोमांस'...

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk