कभी उनके अफेयर्स पर विवाद होते हैं तो कभी उन्हें 'टैन्ट्रम क्वीन' कहा जाता है.

हाल ही में बीबीसी से बातचीत में कंगना ने दिल खोलकर बात की. मौका था उनकी निजी वेबसाइट के लॉन्च का. हमने उनसे जानना चाहा कि वे अपनी निजी ज़िंदगी के विवादों को लेकर क्या सोचती हैं?

'विवाद तकलीफ़देह'

निजी ज़िन्दगी से जुड़े विवादों और अफ़वाहों के बारे में कंगना बताती हैं, ''सभी का अपना-अपना नज़रिया होता है, अनुभव होते हैं, मतभेद होते हैं तो विवाद के लिए भी जगह बन जाती है."

"मुझे अपने ज़िद्दी स्वभाव का ख़मियाज़ा भी भुगतना पड़ा है. हाथों से कई बार चीजें छिन जाती हैं. मगर यह भी महसूस होता है कि मेरा ज़िद्दी मिज़ाज ही मुझे इस मुकाम तक लाया है. ये बदतमीज़ियां और ज़िद मैंने अपने घर में न की होतीं तो शायद मैं यहाँ न होती."

-कंगना रनाउत, अभिनेत्री

वे आगे कहती हैं, "ऐसा नहीं है कि अब इन विवादों से फ़र्क नहीं पड़ता, पड़ता है. कई बार जब निजी बातें सार्वजनिक हो जाती हैं और गॉसिप बनकर चटखारों का विषय बन जाती हैं, तो तकलीफ़ भी होती है. मगर फिर उन्हें हैंडल भी करना पड़ता है.''

'अतीत का अफ़सोस नहीं'

लोगों ने मुझे धोखा दिया: कंगनाकहते हैं कि इंसान के अतीत के फ़ैसले ही उसका आज बनाते हैं. कंगना जब से फिल्मों में आईं, उनका नाम किसी न किसी से जुड़ता रहा.

पहले उनका नाम आदित्य पंचोली से जोड़ा गया. फिर अध्ययन सुमन से उनके प्रेम प्रसंग पर चर्चे हुए. अतीत को लेकर उनके मन में कहीं किसी तरह का पछतावा तो नहीं.

वे कहती हैं, ''अफ़सोस तो नहीं होता. आप किसी हालात से गुज़रे हों, या किसी भी तालमेल में रहे हों, ऐसा नहीं होता कि आप कुछ सीखते नहीं हैं. हर अनुभव एक सबक होता है. उसमें ये सोचना कि ऐसा नहीं होता तो वैसा होता बेवकूफी है. क्योंकि कितने अरबों-खरबों पल और कितने अनगिनत इत्तेफ़ाक आपको इस मुकाम यानी वर्तमान तक लाते हैं. इस फ़लसफ़े से तो सभी वाकिफ़ हैं कि एक भी सेकेंड इधर-उधर हो गया होता तो हम और आप यहाँ बैठे बातें न कर रहे होते. मैं अपनी ज़िंदगी को अध्यात्मिक नज़रिए से देखती हूँ.''

'लोगों ने धोखा दिया'

पर्दे पर ट्रेजेडी क्वीन के किरदार बखूबी अंजाम देने वाली कंगना के बारे में कहा जाता है कि वे प्यार के मामले में अनलकी साबित हुई हैं. क्या अब प्यार को लेकर उनके मन में कड़वाहट है?

लोगों ने मुझे धोखा दिया: कंगना

इस सवाल पर वे कहती हैं, ''माना मुझे लोगों ने धोखा दिया, मेरे साथ बुरा बर्ताव किया, पर परिवार और दोस्तों के मामले में मैं लकी हूँ. मेरा परिवार मुझे बहुत चाहता है. जहाँ तक किसी ख़ास दोस्त या किसी ख़ास शख़्स की बात है, तो फिलहाल मेरे पास इतना वक़्त नहीं है. जब वक़्त आएगा तब उसे भी मौका दूँगी. फिलहाल मैं सिंगल हूँ.''

'ज़िद का ख़मियाज़ा'

कंगना एक अच्छी अभिनेत्री हैं, ये सभी मानते हैं पर उनके साथ काम करनेवालों का इल्ज़ाम है कि उनके नाज़-नखरे बहुत होते हैं. कहा जाता है कि आमतौर पर वे सेट पर सामंजस्य नहीं बिठा पातीं.

कुछ अरसा पहले डेविड धवन की 'रास्कल' के दौरान उन पर ये इल्ज़ाम लगा था.

"माना मुझे लोगों ने धोखा दिया, पर परिवार और दोस्तों के मामले में मैं लकी हूँ. मेरा परिवार मुझे बहुत चाहता है. जहाँ तक किसी ख़ास दोस्त या किसी ख़ास शख्स की बात है, तो फिलहाल मेरे पास इतना वक़्त नहीं है. मैं अभी सिंगल हूँ."

-कंगना रनाउत, अभिनेत्री

इस आरोप पर वे कहती हैं, 'सबका स्वभाव अलग होता है. मैं स्वभाव से थोड़ी ज़िद्दी हूं, अड़ियल हूं और मुझे कई बार बहुत ग़ुस्सा आ जाता है. अगर मुझे दाएं जाना है, तो दुनिया की कोई ताक़त मुझे बाएं नहीं भेज सकती. मेरा यह स्वभाव बचपन से है. कई लोग इसे बुरा मानते हैं पर कई इस ज़िद्दी स्वभाव के कारण मेरी क़द्र करते हैं."

वे कहती हैं, "मुझे अपने इस स्वभाव का ख़मियाज़ा भी भुगतना पड़ा है. मेरे हाथों से कई बार चीजें छिन जाती हैं. मगर यह भी महसूस होता है कि मेरा ज़िद्दीमिज़ाज ही मुझे इस मुकाम तक लाया है. ये बदतमीजियां और ज़िद मैंने अपने घर में न की होतीं तो शायद मैं यहाँ न होती."

एक तरफ कंगना 'तनु वेड्स मनु' के दमदार किरदार में सबका दिल जीत लेती हैं, तो दूसरी ओर 'रास्कल्स' और 'डबल धमाल' में बिकनी बेब और अर्थहीन भूमिकाएं कर दर्शकों को निराश कर देती हैं.

लोगों ने मुझे धोखा दिया: कंगना

इस पर वे कहती हैं, 'देखिए, यह फिल्म इंडस्ट्री काफी असुरक्षित जगह है. कई बार आप पैसों के लिए ऐसे रोल कर जाते हैं, जिन्हें लेकर आप खुद भी खुश नहीं होते. 'रास्कल्स' या 'डबल धमाल' जैसी फिल्में करने का दुःख नहीं है पर मैं यह जान चुकी हूँ कि वो मेरा अंदाज़ नहीं है.''

कंगना की वेबसाइट

कंगना के नाम पर इंटरनेट पर कई फ़र्ज़ी अकाउंट्स मौजूद हैं. उनकी वेबसाइट इसी को ठीक करने की कोशिश है.

लोगों ने मुझे धोखा दिया: कंगना

"मुझे लगा कि मुझसे जुड़ी जानकारी सही माध्यम से बाहर नहीं जा पा रही है. इसके अलावा ट्विटर और फ़ेसबुक मेरा समय बहुत खाता है तो मुझे लगा कि वेबसाइट लॉन्च करना सही होगा. सच कहूँ, तो आज तक मेरे और मेरे प्रसंशकों के बीच कोई सीधा ज़रिया रहा ही नहीं. मेरी कई फ़िल्में आ रही हैं जैसे 'कृष 3','क्वीन','रिवॉल्वर रानी','उंगली' और 'रज्जो'. मुझे लगा कि मुझे अपने फ़ैन्स से जुड़ने की ज़रूरत है."

इस वेबसाइट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा कंगना का ब्लॉग और रचनात्मक बातचीत. जैसे कंगना की पसंद-नापसंद, डायट. इसके अलावा दूसरी जानकारियां भी वहां होंगी.

International News inextlive from World News Desk