1- 2006 में चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल मैच के दौरान जब स्टेज पर शरद पवार ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ खड़े हुए तो रिकी पोंटिंग सहित कई खिलाडि़यों ने उनके साथ अभद्रता की थी। जिसके बाद शरद पवार ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी असभ्य हैं। मंच पर रिकी पोंटिंग और उनकी टीम का व्यवहार भारतीयों को नागवार गुजरा। शरद पवार एक राजनेता होने के साथ-साथ बीसीसीआई और आईसीसी के चीफ भी रह चुके हैं।

 

कंगारू जब आए भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर

2- एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर थी। मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन ना करने के चलते वो लगातार मैच हार रही थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान माइकल क्लॉर्क के भारतीय टीम के खिलाफ कहे एक कमेंट पर भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। 

कंगारू जब आए भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर

3- ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने पांच दिवसीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया टीम के भारत आने से पहले कप्तान विराट के लिए स्वीपर शब्द का प्रयोग किया था। जिसके बाद भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की मीडिया को जमकर लताड़ा था।

कंगारू जब आए भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर

4- ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों में से तीन मैच बुरी तरह से हार चुकी है। ऐसे में गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की टीम की ट्वीट के जरिए चुटकी ली। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाराज होना तो लाजमी था पर भारतीय फैंस ने हरभजन सिंह का पूरा सपोर्ट किया। 

कंगारू जब आए भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk