तिग्मांशु धूलिया ने तैयार किया प्राजेक्ट
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो डायरेक्टर तिगमांशु धूलिया एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक बनाने जा रहे हैं. तिगमांशु अपनी इस फिल्म को विनोद मेहता की किताब 'मीना कुमारी : द क्लासिक बायोग्राफी' से प्रेरित होकर बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी इस किताब का राइट सुनील बोहरा के पास है. इसको देखते हुए बोहरा फिल्म के निर्माता हैं. फिलहाल फिल्म के निर्माता अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कंगना रानोट से मिले हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि उन्होंने कंगना को इस किताब की एक कॉपी भी दी है. अब फिल्म को लेकर रिसर्च शुरू किया जा चुका है.

कंगना लग गईं हैं डेट्स खाली करने में
सुनने में आ रहा है कि कंगना भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस क्रम में वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग को लेकर अपनी डेट्स खाली करने में लग गईं हैं. ऐसे में निर्माताओं और कंगना दोनों की जल्दबाजी को देखकर तो कम से कम यही लग रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त-सितंबर के महीने तक शुरू हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर कमी सिर्फ इतनी है कि फिल्म को लेकर अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.      

उम्दा कलाकारों में से थीं मीना कुमारी
याद करें कि मीना कुमारी 50 व 60 के दशक के उम्दा कलाकारों में से एक थीं. उनका नाम लेते ही फिल्म 'पाकिजा' और 'चित्रलेखा' के सीन आंखों के सामने खुद ब खुद उमड़ने लगते हैं. कॅरियर की ऊंचाई पर 39 वर्ष की उम्र में पहुंचकर शराब की लत लगने के कारण उनकी मौत हो गयी, लेकिन जल्द ही कंगना के रूप में हम उन्हें अपने सामने फिर से जीवंत होते देखेंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk