- एयर क्वालिटी इंडेक्स में दूसरे दिन भी कानपुर देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर

KANPUR: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में बुधवार को भी कानपुर शहर की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब रही। इस इंडेक्स में दूसरे दिन भी कानपुर टॉप पर रहा। देश के इस सबसे प्रदूषित शहर में प्रदूषण का स्तर मानक से 6 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया। कानपुर में बीते 4 दिनों में प्रदूषण से हालात बिगड़े हैं। मंगलवार को जहां शहर में पीएम 2.5 का स्तर 378 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। वहीं बुधवार को यह स्तर 363 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। हालाकि यह भी देश 68 शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा था। इसके अलावा कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड का स्तर भी दिन भर मानक से ज्यादा दर्ज किया गया।