दिल्ली-कानपुर- कोलकाता फ्लाइट नॉर्मल से ज्यादा स्पीड पर टच प्वाइंट के काफी बाद रनवे पर उतरी। प्लेन घिसटता हुआ रनवे के पार निकल गया। जोरदार झटके और आवाज के साथ प्लेन की नोज (आगे का नुकीला हिस्सा) जमीन से सट गया और पहिये गीली मिट्टी में गहरे धंस गए। सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को प्लेन से सेफ उतार लिया गया।

500 मीटर घिसटा plane
आई नेक्स्ट की टीम घटना के लगभग 45 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी। वहां हमें गेट पर जबरदस्त सिक्योरिटी मिली। कोई ऑफिसर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। पैसेंजर्स को बाहर नहीं लाया गया। उन्हें लॉबी में ही रोके रखा गया। मीडिया को सिर्फ इतना बता दिया गया कि सभी सेफ है। किसी तरह आई नेक्स्ट की टीम बीबीपुर गांव की तरफ जाकर स्पॉट देखने में कामयाब रही।

कानपुर में रनवे से फिसला प्लेन

एयरपोर्ट की टूटी हुई जालीदार बाउंड्री से जो नजारा दिखा वो भयानक था.  प्लेन रनवे से कहीं दूर निकलकर आगे झुका खड़ा था। अगला पहिया तो नजर ही नहीं आ रहा था। पिछले पहियों का ज्यादातर हिस्सा भी धंसा हुआ था। आसपास गीली मिïट्टी पर प्लेन की नोज टिकी हुई थी। हर तरफ फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और रेस्क्यू टीम बेतहाशा दौड़ती नजर आ रही थी।

पहले झटके, फिर फिसला
ये फ्लाइट 24 मई को शुरू हुई थी। वेडनेसडे को रिमझिम बारिश के बीच इसे एयरफोर्स के कंट्रोल वाले अहिरवां एयरपोर्ट पर लैड करना था। दोपहर 12.20 बजे पर टोटल 54 लोगों के साथ आने वाली फ्लाइट लैंडिंग का प्रोसेस शुरू ही हुआ था कि सभी की सांसें अटक गईं। फेमस राइटर चेतन भगत (जो इसी फ्लाइट से कानपुर आ रहे थे) बताते हैं कि हवा में प्लेन को कई झटके लगे। लोग घबराकर चीख पड़े। हम समझ गए कि कुछ गड़बड़ है। प्लेन रुका और निकल कर देखा तो सब समझ में आ गया। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। पहिये पूरी तरह कीचड़ में फंसे हुए थे। शुक्र है कि सब सेफ हैं।

कानपुर में रनवे से फिसला प्लेन

DGCA team पहुंची

घंटों बाद तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोई कारण नहीं बताया। दिल्ली से डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की टीम दोपहर में ही अहिरवां एयरपोर्ट पहुंच गई मगर बात नहीं की। एयर इंडिया की टीम भी एयरक्राफ्ट की हालत देखने के लिए शाम को पहुंच गई।

फोन रहे बंद
घटना के बाद एयर इंडिया सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के मेंबर्स के  फोन स्विच्ड ऑफ रहे। जिनके फोन ऑन थे, उन्होंने रिसीव नहीं किए। सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद ऑफिसर्स ने सभी इंप्लाइज को कड़े इंस्ट्रक्शंस दिए थे कि फोन पर बात न करें।

Cancel  रहेगी flight
अहिरवां एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से एयर इंडिया ने थर्सडे को दिल्ली-कानपुर-कोलकाता फ्लाइट कैंसिल कर दी है। अथॉरिटी का कहना है कि जब तक टेक्निकल प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो जाती तब तक फ्लाइट कैंसिल रहेगी।

कानपुर में रनवे से फिसला प्लेन

ये हो सकते हैं कारण

हादसा क्यों हुआ? इसके कई कारण बताए जा रहे हैं। एक ऑफिसर ने नाम न छापने की रिक्वेस्ट के साथ कहा कि शायद पहिये और रनवे के बीच ‘वॉटर फिल्म’ आने से प्लेन स्किड हो गया होगा। सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे लेट लैंडिंग है। सही समय पर प्लेन नीचे नहीं आया। कारण इंसानी भूल है या फिर किसी इक्विपमेंट की गड़बड़ी, इसका जवाब जांच के बाद सामने आएगा। यह भी बताया जा रहा है कि प्लेन के घिसटने से रनवे के पास लगा लोकलाइजर एंटिना भी टूट गया। बारिश की वजह से विजिबिलिटी कम होने को भी कारण बताया जा रहा है।

कानपुर आने वाले ज्यादा
इस फ्लाइट में वेडनेसडे को जो 51 पैसेंजर्स थे, उनमें से 40 दिल्ली से कानपुर ही आ रहे थे। बाकी लोगों को इसी फ्लाइट से कोलकाता जाना था। इसके अलावा कुछ पैसेंजर्स कानपुर से भी कोलकाता जाने वाले थे मगर उनका प्लान भी इस घटना ने बदल दिया। कुछ पैसेंजर्स तो यह कहकर लौट गए कि अगर ये प्लेन जाएगा भी तो हम नहीं जाएंगे। इत्तेफाक की बात है कि किसी ने भी कानपुर के ट्रैवल एजेंट्स से टिकट नहीं करवाये थे।

 

वीडयो देखने के लिए क्लिक करें