आई एक्सक्लूसिव

-स्वच्छता के लिए नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर बनाया प्लान, जिले में एक भी मोहल्ला नहीं होगा बिना शौचालय

-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ऑफिस आए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने प्लान किया शेयर, 127 करोड़ का बजट किया गया प्रस्तावित

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही जिले के सभी गांव अथवा मोहल्लों में घर-घर टॉयलेट की सुविधा होगी। नगर निगम और प्रशासन इसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे हैं। कानपुर को स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त ने 'स्पेशल प्लान' पर काम भी शुरू कर दिया है। वर्तमान में स्वच्छता के मामले में कानपुर की रैंकिंग 175 है।

ODF घाेषित करने के लिए लक्ष्य

मंडे को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ऑफिस आए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि कानपुर के ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाने का कार्य हो रहा है। सर्वे के बाद गांव के हर व्यक्ति के घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण केंद्र की योजना के अंतर्गत हो रहा है। जिला योजना समिति से बजट मिलने के बाद स्वच्छता के अन्य पहलुओं पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र में कई बस्तियों के आसपास रेलवे ट्रैक के किनारे, पार्क आदि में अक्सर लोग शौच करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके लिए कम्यूनिटी टॉयलेट, बस्तियों के आसपास शौचालय आदि के निर्माण की तैयारी की गई है, ताकि दिसंबर 2017 तक जिले को ओडीएफ (Open defecation free) घोषित किया जा सके।

देश में क्7भ्वीं रैंकिंग पर शहर

ब् मई को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में शहरों की स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा की थी, जिसमें कानपुर क्7भ्वीं रैंक पर था। इस रैंक में सुधार करने के लिए कानपुर प्रशासन और नगर निगम ने पूरी ताकत से प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं यूपी में 7क् जिले ऐसे हैं, जिनकी रैंकिंग कानपुर से भी ज्यादा खराब है। इसमें लखनऊ भी शामिल है।

----------------------

इन इलाकों में खुले में शौच

- झकरकटी

- जूही

- गोविंद नगर कच्ची बस्ती

- राखी मंडी

- विजय नगर कच्ची बस्ती

- मरे कंपनी पुल किनारे बस्ती

- गंगाघाट किनारे कच्ची बस्ती

- जाजमऊ के पास कच्ची बस्ती आदि

----------------------

------------------

जिला योजना समिति में यह दिया गया प्रस्ताव

व्यक्तिगत शौचालय - क्,म्8,000 80.म्ब् करोड़ रुपए

सामुदायिक शौचालय ख्00 क्.ख्0 करोड़ रुपए

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-------- फ्7.ब्क् करोड़ रुपए

आईईसी प्रचार के लिए-------- भ्.7भ् करोड़ रुपए

टोटल प्रस्तावित बजट------------ क्ख्7.भ्म् करोड़ रुपए

--------------------

वर्जन दे रहे हैं