-देश की गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में नागपुर से पकड़े गए साइंटिस्ट की महिला साथी शहर की

-रक्षा विभाग में अहम पद पर कार्यरत है महिला, सोशल मीडिया के जरिए अहम गोपनीय जानकारी करती थी लीक

KANPUR : खुफिया जानकारी लीक करने को लेकर नागपुर में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से पकड़े गए वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल का कानपुर कनेक्शन सामने आया है। उसने पूछताछ में शहर की एक महिला वैज्ञानिक का नाम लिया था। जिसे यूपी एटीएस और मिलेट्री इंटेलीजेंस ने सोमवार को उसके ऑफिस से ही उठा लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। उसके लैपटॉप को भी खंगाला जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों से उससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस बाबत एटीएस अफसरों से जांच का हवाला देकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

यूपी एटीएस और मिलेट्री इंटेलीजेंस को देश की अहम गोपनीय जानकारी पाकिस्तान और अमेरिका भेजे जाने का पता चला था। मामले में जांच के बाद नागपुर की ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के सीनियर इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पकड़ा गया। निशांत से पूछताछ में एटीएस को उससे कानपुर की एक महिला वैज्ञानिक के बारे में पता चला, जो उसे गोपनीय जानकारी शेयर करती थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचने के लिए दोनों सोशल मीडिया के जरिए टच में रहते थे। शक जताया जा रहा है कि महिला वैज्ञानिक ने कैंट एरिया और आ‌र्म्स फैक्ट्रियों की गोपनीय जानकारी निशांत तक पहुंचाई जिसे निशांत ने दूसरे देशों को भेजा। यह महिला वैज्ञानिक मूलरूप से विष्णुपुर वेस्ट बंगाल की निवासी है। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से व कानपुर में रह रही है।