- बीते साल के मुकाबले रैकिंग में लगाई 110 अंकों की छलांग,देश का सबसे 37वां सबसे साफ कैंटोनमेंट एरिया

- 2018 सर्वे में 485 शहरों में 65वीं रैंक मिली, सर्वे में शामिल यूपी के 66 शहरों में चौथा सबसे साफ शहर

KANPUR: कानपुराइट्स के लिए एक खुाशी की खबर। अपना कानपुर देश का 65 वां सबसे साफ शहर बना है। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 में कानपुर को 485 शहरों के बीच 65वीं रैंक मिली है। स्वच्छता रैकिंग के मामले में यह एक लंबी छलांग है क्योंकि बीते साल की रेटिंग में कानपुर को 175वां स्थान मिला था। सर्वेक्षण के मुताबिक कानपुर यूपी का चौथा सबसे साफ शहर है। कानपुर से आगे बनारस को 29वीं, गाजियाबाद को 36वीं और झांसी को 60वीं रैंक मिली है। जबकि राजधानी लखनऊ तो टॉप 100 शहरों में जगह भी नहीं बना सका। टॉप 100 साफ शहरों में कानपुर समेत यही चार शहर आ सके हैं।

सर्वेक्षण में मिले इतने नंबर-

मानक- अधिकतम नंबर- स्कोर

सर्विस लेवल- 1400-679

डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन-1200-848

सिटिजन फीडबैक-1400-1243

ओवरऑल- 4000-2771

------------------

सिटीजन फीडबैक से लगाई छलांग

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 में कानपुर के लंबी छलांग लगाने की वजह सिटिजन फीडबैक है। 2017 में जब कानपुर को 175 रैंक मिली थी तब सिटिजन फीडबैक में उसे 50 फीसदी ही नंबर मिले थे। जबकि इस बार रेटिंग में सिटिजन फीडबैक में कानपुर को 88फीसदी नंबर मिले हैं। वहीं डायरेक्ट ऑब्र्जेशन ने भी कानपुर को सर्वेक्षण में अपनी रैकिंग सुधारने में मदद की है। बीते साल रेटिंग में जहां डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में उसे मात्र 34 फीसदी ही नंबर मिले थे वहीं इस बार इस कैटेगरी में कानपुर को 71 फीसदी नंबर मिले हैं।

37वां सबसे साफ कैंटोनमेंट

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में देश के 80 कैंटोनमेंट बोर्डाे को भी शामिल किया गया। इसमें भी कानपुर कैंटोनमेंट को 37वीं रैंक मिली है। इस रैंक के लिए कानपुर कैंटोनमेंट को 1900 नंबर मिले हैं।

--

ये हमारे लिए अच्छी बात है। कानपुर साफ सुथरा शहर बन रहा है। इसमें काफी सुधार आया है। कानपुराइट्स को और ध्यान देना होगा तो फिर वो दिन दूर नहीं जब हम पहले स्थान पर होंगे। कानपुर नगर निगम इस ओर शानदार प्रयास कर रहा है।

प्रमिला पांडेय, महापौर, कानपुर नगर निगम