- मानिकपुर में ट्रेन दुर्घटना की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

>KANPUR। मानिकपुर में फ्राइडे की सुबह पटना-वास्को डी गामा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कानपुर से मानिकपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दुर्घटना की वजह से रेलवे अधिकारियों ने शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया। यह ट्रेन चित्रकूट से मानिकपुर के बीच कैंसिल की गई। कानपुर से मानिकपुर जाने वाले यात्रियों को चित्रकूट कर्वी स्टेशन में उतरकर दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक मानिकपुर रूट पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सैटरडे को इस रूट की ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी।

कानपुर से पहुंची मेडिकल िरलीफ ट्रेन

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से कानपुर भेजी गई थी। जिसमें अधिकारियों ने कानपुर से मेडिकल रिलीफ ट्रेन को मानिकपुर घटनास्थल पर भेजने का आदेश दिया था। जिसके बाद सुबह 6 बजे मेडिकल रिलीफ ट्रेन कानपुर से मानिकपुर के लिए रवाना हुई।