-लखनऊ में कैबिनेट की मीटिंग में रखा जाएगा कानपुर मेट्रो का डीपीआर

-जापान की टीम मेट्रो रूट का निरीक्षण और अफसरों के साथ करेगी मीटिंग

KANPUR: कानपुर मेट्रो के लिए मंडे बहुत ही अहम दिन साबित होने वाला है। मंडे को लखनऊ में होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट रखी जाएगी। यही नहीं मंडे को जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी की टीम एक बार फिर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सिटी आएगी। टीम दूसरे चरण में प्रस्तावित मेट्रो रूट के निरीक्षण और अफसरों के साथ मीटिंग करेगी।

पहले रूट पर 9 हजार करोड़ से अधिक

राइट्स ने मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में करीब 14 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। इसमें से 9 हजार करोड़ से अधिक खर्च आईआईटी से मेडिकल कालेज, बड़ा चौराहा, फूलबाग, घंटाघर, नौबस्ता रूट पर बताया है। सीएसए यूनिवर्सिटी से काकादेव, विजय नगर, बर्रा-8 रूट पर करीब 5 हजार खर्च होने का अनुमान लगाया है। मेट्रो को लेकर जाइका की टीम के मंडे को सिटी आने की वजह से केडीए अफसर तैयारियों में जुटे हुए हैं। केडीए अफसरों के मुताबिक जापानी टीम के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट में फाइनेंशियल हेल्प को लेकर कुछ डिसीजन करने की उम्मीद है। वहीं टीम दूसरे चरण के मेट्रो रूट हर्ष नगर से फूलबाग, घंटाघर, नौबस्ता का निरीक्षण करने की संभावना है। जाइका के चीफ एग्क्यूटिव अफसर एमपी सिंह की अगुवाई में 9 सदस्यीय जापानी टीम पहले ही आईआईटी से मोतीझील तक पहले चरण के रूट का निरीक्षण कर चुकी है।

ये है मेट्रो रूट

पहला रूट- आईआईटी से नौबस्ता

लंबाई- 23.70 किलोमीटर

एलीवेटेड रूट- आईआईटी से हर्ष नगर, बारादेवी से नौबस्ता

अंडरग्राउंड रूट- हर्ष नगर से बारादेवी ट्रांसपोर्ट नगर

मेट्रो स्टेशन-आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, कल्याणपुर थाना के सामने, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गुरूदेव चौराहा, रावतपुर स्टेशन, मेडिकल कालेज, मोतीझील, हर्ष नगर, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, बसन्त विहार, बौद्धनगर नौबस्ता

मेट्रो यार्ड - पॉलीटेक्निक-सीएसए

दूसरा रूट- सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा-8

लंबाई- 8.50 किलोमीटर

अंडरग्राउंड रूट- सीएसए यूनिवर्सिटी से डबलपुलिया

एलीवेटेड रूट- डबलपुलिया से विजय नगर, बर्रा-8

मेट्रो स्टेशन- सीएसए यूनिवर्सिटी, रावतपुर रेलवे स्टेशन, काकादेव, डबलपुलिया, विजय नगर चौराहा, सीटीआई, शास्त्री चौक, बर्रा-7 व बर्रा-8