-कल से अलकनन्दा इन्क्लेव का जापानी गार्डेन मोतीझील में ड्रा

-7 हजार से अधिक लोगों ने भरे थे फॉर्म, 5 महीने से फंसे हैं 10 करोड़

KANPUR: केडीए की अलकनन्दा हाउसिंग स्कीम का ड्रा मोतीझील स्थित जापानी गार्डेन में ट्यूजडे से शुरू हो रहा है। लोगों को उमसभरी गर्मी से बचाने के लिए फौव्वारे भी चलाए जाएंगें। ड्रा के लिए एलईडी टीवी भी लगाए जा रहे हैं, जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके। दूर बैठे लोग भी ड्रा पर पैनी निगाह रख सके।

दो हजार

से ज्यादा प्लॉट्स

केडीए ने जनवरी की शुरूआत में अलकनन्दा इंक्लेव हाउसिंग स्कीम लांच की थी। इसमें एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी सहित ख्09ब् प्लाट थे। इस स्कीम में पाने के लिए 7 हजार से अधिक लोगों ने फॉर्म भरे थे। केडीए ऑफिसर्स की लापरवाही के कारण चुनाव आचार संहिता लागू हो गई और केडीए लाटरी नहीं करा सका। इसके चलते इन लोगों के करीबक्0 करोड़ से भ् महीने से फंसे हुए हैं। केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि फ् जून को एचआईजी और ईडब्ल्यूएस, भ् जून को एमआईजी और 7 जून को एलआईजी का ड्रा जापानी गार्डेन मोतीझील में होगा। ड्रा स्थल पर एलआईडी टीवी भी लगाए जा रहे है। जिससे सभी लोग ड्रा की कार्रवाई को आसानी से देख सके.ड्रा के दौरान जापानी गार्डेन घूमने आने वाले पर रोक रहेगी।

कैटागिरी- टोटल प्लॉट- ड्रा

एचआईजी- ख्क्ब्- फ् जून

एमआईजी- म्ब्क्- भ् जून

एलआईजी- म्80- 7 जून

ईडब्ल्यूएस- भ्भ्9- फ् जून

टोटल- ख्09ब्