-परिजनों ने डायरी बरामद कराने के लिए एसएसपी को एप्लीकेशन दी, कहा बेटी हर बात लिखती थी अपनी डायरी में

KANPUR : जंगल वाटर व‌र्ल्ड के मालिक की बेटी हर्षिता अग्रवाल की ससुराल में सातवीं मंजिल से गिरकर मौत के मामले में उसकी डायरी आरोपियों के लिए मुसीबत बन सकती है। हर्षिता के पिता पदम अग्रवाल ने एसएसपी को एप्लीकेशन देकर फ्लैट से बेटी की डायरी को बरामद कराने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि हर्षिता हर बात अपनी डायरी में लिखती थी। उसकी डायरी से यह पता चल जाएगा कि पति और ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति कैसा था।

फ्लैट को ख्ाोला जाएगा

हर्षिता की शादी कोहना तिलक नगर स्थित एल्डरॉडो अपार्टमेंट में रहने वाले सूत कारोबारी उत्कर्ष अग्रवाल से हुई थी। बीते सप्ताह अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरने से हर्षिता की मौत हो गई थी। परिजनों ने हर्षिता की हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष उसके सफाई करते हुए फ्लैट से गिरने का दावा किया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी कई अहम सबूत मिल चुके हैं। अब परिजनों से डायरी की जानकारी मिलने पर पुलिस उसको बरामद कराने में जुट गई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि अफसरों का आदेश मिलते ही फ्लैट को दोबारा से खोलकर डायरी को ढूंढने की कोशिश की जाएगी।