-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी, फ्लीट और कार्यक्रमों की रिहर्सल की

-राज्यपाल, सीएम सहित मौजूद रहेंगे कई वीआईपी, 28 लोग राष्ट्रपति के साथ करेंगे मुलाकात

-राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, गणेश शंकर विद्यार्थी की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर एक बार फिर राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति सुबह 9:05 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज, सीएसए और नर्वल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। फ्राइडे को राष्ट्रपति की फ्लीट का रिहर्सल किया गया। सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों, मजिस्ट्रेट और अन्य उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में फ्लीट का रिहर्सल किया गया। सीएसए हेलिपैड से मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने में फ्लीट को 20 मिनट का समय लगा, इसे दोबारा किया गया तो तय समय 15 मिनट में फ्लीट अपने गंतव्य तक पहुंच गई।

एयरपोर्ट पर राज्यपाल करेंगे स्वागत

चकेरी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल रामनाईक करेंगे। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। साथ ही उनका वेलकम करने के लिए ब्रिगेडियर, कमिश्नर, डीएम, एडीजी, आईजी और एसएसपी भी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल 8:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहले ही आ जाएंगे। लखनऊ जाते वक्त राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल भी रवाना होंगे।

-----------

30 मिनट संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

शहर में आयोजित 3 कार्यक्रम में राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इस दौरान सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रपति की स्पीच के लिए 10-10 मिनट का समय रिजर्व किया गया है।

मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण

राष्ट्रपति मेडिकल कॉलेज में लगी गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पहले यह राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल नहीं था। जबकि सीएसए में आयोजित कार्यक्रम में 15 मिनट का समय घटा दिया गया है।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में परिवर्तन

-9:05 सुबह बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

-9:35 बजे एमआई-17 हेलिकाप्टर से सीएसए हेलिपैड पर लैंड करेंगे।

-9:50 बजे कार से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होंगे।

-10 से 11 बजे तक मेडिकल कॉलेज में इंटरनेशनल कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे।

-11:15 से 12:00 बजे तक सीएसए में आयोजित कार्यक्रम में शिरकरत करेंगे।

-12:05 बजे से 1:20 बजे तक सीएसए गेस्ट हाउस में अतिथियों के साथ लंच करेंगे।

-2:10 बजे नर्वल पहुंचेंगे, स्व। श्याम लाल गुप्ता 'पार्षद' की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

-3:45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे।