- देश के 41 शहरों में प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रहा, मंगलवार के मुकाबले कम हुआ प्रदूषण

KANPUR: कानपुर बुधवार को वोटिंग की वजह से सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थान बंद होने के बाद भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। हालाकि मंगलवार के मुकाबले प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम जरूर हुआ। उसके बाद भी यह स्तर मानक से 7 गुना से ज्यादा ही था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक शहर में मंगलवार को पीएम-2.5 का स्तर 417 था। जोकि मुरादाबाद के बाद देश में सबसे ज्यादा था। देश के 41 शहरों में प्रदूषण को लेकर जारी होने वाली डेली रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। वहीं सीपीसीबी के नेहरू नगर केंद्र की रिपोर्ट पर गौर करे तो प्रदूषण में पीएम-2.5 के अलावा नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड का स्तर भी दिन भर मानक से काफी ज्यादा रहा।

कानपुर में प्रदूषण का हाल-

टाइम- पीएम2.5- एनओटू

सुबह 5.55बजे-476-101

6.55बजे-480-103

7.55बजे-481-104

8.55बजे-483-104

9.55बजे-487-104.79

10.55बजे- 480-105

11.55बजे-480-105

नोट- सभी आंकड़े सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नेहरू नगर मॉनीटरिंग केंद्र के

- पीएम-2.5 का मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है। जबकि नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड का मानक स्तर 80 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।