- मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने किया वादा, सड़क निमार्ण की क्वालिटी पर उठाए सवाल, हैलट में दवाओं की अवेलेबिलिटी पर जांच की बात कही

KANPUR : शहर में सवा अरब की योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद यह बात सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। कहा कि लखनऊ के बाद ज्यादा आबादी और एरिया वाले शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए सर्वे करवाया जाएगा। इस हिसाब से कानपुर नंबर-वन पर है। अच्छा मौका आने पर घोषणा कर दी जाएगी। खुदाई और खराब सड़कों की बात पर सीएम बोले कि पहले बनाई गई गलियां-सड़कें भ्0 साल से भी ज्यादा चलती थीं। मगर, अब निर्माण कार्य टिकता ही नहीं। पता नहीं कौन सा डामर-सीमेंट लगाया जाता है कि कुछ दिनों में ही सड़कें टूट जाती हैं। कहा इस बारे में केडीए-नगर निगम व अन्य विभागों से बातचीत की है। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि क्वालिटी से कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा। हैलट में पेशेंट्स को दवाइयां नहीं दिये जाने के सवाल पर सीएम ने कमिश्नर से जांच करवाने की बात कही। कहा गड़बड़ी दूर करवाएंगे। कहा कि विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।