एंट्री करते ही दिखेगा स्टेशन
नए ले आउट प्लान के तहत आप जैसे ही एंट्री लेंगे, आपको जू रेल ट्रेन का स्टेशन दिखेगा। इसके बाद मंकी आइसलैंड का मजा ले सकेंगे। इसमें सभी प्रकार के मंकी की प्रजातियों मौजूद रहेंगी। आगे बढऩे पर आपको वॉटर बडर््स जोन मिलेगा। करीब एक हेक्टेअर के एरिया में बडर््स की प्रजाति होंगी। इसके बाद स्लॉथ बियर को जैसे ही आप पार करेंगे। आपको लाइन से टाइगर, अफ्रीकन लॉयन और पेंथर देखने को मिलेगा। इस समय जहां गेंडे का बाड़ा है वहीं पर मांसाहारी तीनों प्रजातियों को रखा जाएगा। डॉग्स प्रजाति के केज भी बगल में ही होंगे। इसके बाद डियर सेक्टर, जेब्रा, जिराफ, रेप्टाइल हाउस, अफ्रीकन फिश भी आपको देखने को मिलेंगी।

जू रेल को मिली हरी झंडी
मास्टर प्लान में 2.5 किमी। के एरिया में बाल रेल ट्रेन प्रपोज्ड थी। लेकिन सेंट्रल जू अथॉरिटी ने बाल रेल ट्रेन को नहीं बल्कि जू रेल को चलाने की हरी झंडी दी है। जू डायरेक्टर के थॉमस ने बताया कि सीजेडए बाल रेल ट्रेन को चलाने के पक्ष में नहीं था क्योंकि इसमें सिर्फ बच्चे ही ट्रेन में सफर करते। अब तीन डिब्बे और एक इंजन वाली ट्रेन में 60 लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। पहले ये सिर्फ बच्चों के लिए ही चलाई जा रही थी। पर अब हर कोई इसमें बैठ सकेगा। जू डायरेक्टर के थॉमस ने बताया कि 30 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम बरसात के बाद शुरू होगा। जिसमें सबसे पहले 6 करोड़ की बाउंड्रीवॉल और 12 करोड़ से ट्रैक व दूसरी चीजें बनाई जाएंगी।

गोल्फ कार्ट की मिलेगी सुविधा
जू डायरेक्टर के थॉमस ने बताया कि जू ट्रेन के साथ विजिटर्स को गोल्फ कार्ट की भी सुविधा दी जाएगी। जिसमें बैठकर 6-8 विजिटर्स 76.5 हेक्टेयर में बसे जू की सैर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बैट्री चलित गाड़ी की सुविधा फस्र्ट टाइम अवेलेबल होने जा रही है। यही नहीं विकलांगों के लिए एक्स्ट्रा व्हील चेयर भी हमेशा जू में अवेलेबल होंगी।

नेक्स्ट वीक आएंगे तीन घडिय़ाल
जू में नेक्स्ट वीक तीन नए घडिय़ाल आएंगे। लखनऊ जू से लाए जाने वाले तीन घडिय़ालों में एक मेल और 2 फीमेल होंगे। इससे पहले बता दें कि जू के तीन घडिय़ालों में से एक की मौत हो गई थी। जिसके बाद से एक बाड़ा खाली था। जू डायरेक्टर ने बताया कि पब्लिक की डिमांड को लेकर ही तीन घडिय़ाल मंगाए जा रहे हैं।

ये भी होगा जू में
- सफारी को और डेवलप किया जाएगा
- आवारा बंदरों को बाहर भेजा जाएगा
- पेड़ों की संख्या को बढ़ाया जाएगा
- विजिटर्स के लिए ऑडिटोरियम बनेगा।


कानपुर जू को विजिटर्स फ्रेंडली बनाना है। इस पर ही वर्क चल रहा है। रेल प्रोजेक्ट पर सीजेडए ने मुहर लगा दी है। बरसात के बाद प्रोजेक्ट पर वर्क शुरू कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में कई एडिशनल सुविधाएं भी लोगों को दी जाएंगी।
के थॉमस, डायरेक्टर, कानपुर जू