नया स्टॉक ही नहीं मंगाया बल्कि प्रमोशन पर दिल खोलकर खर्च किया। इसके बाद भी बिजनेसमैन महंगाई की वजह से डरे हुए थे। लेकिन मंडे को जैसे ही मार्केट्स खुले कस्टमर्स की भीड़ देखकर सब खुशी से झूम उठे। फिर क्या था सुबह से शुरू हुआ खरीदारी का दौर देर रात तक चलता रहा.

जमकर बिका  सोना-चांदी

सोने के दाम लगातार बढऩे की वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सर्राफा बाजार को बड़ा झटका लगेगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। भारी नहीं तो हल्के जेवर ही खरीदे, मगर खरीदे खूब। चांदी के दाम में उछाल की वजह से सिक्का महंगा हो गया था इसलिए मार्केट में कुछ समझदारी भरे ऑप्शंस थे। चांदी के ‘डॉलर’ हों या हल्के वाले नोट्स, इनकी खूब बिक्री हुई। मगर, सबसे ज्यादा नखरों से बिका तो वही पुराना वाला भारी-भरकम चांदी का सिक्का.


खूब खनके बर्तन
बर्तन खरीदना तो धनतेरस पर बेहद शुभ माना जाता है। इस बार जो नई बात देखी गई वो ये है कि लोग न्यू एज किचन एप्लाइंसेस में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं। इंडक्शन चूल्हा, इलेक्ट्रिकल राइस कुकर, चिमनी जैसे प्रोडक्ट्स की बिक्री में पहले के मुकाबले 20 परसेंट की बढ़ोतरी बताई गई। पिछले साल तक इन प्रोडक्ट्स का शेयर 10 परसेंट हुआ करता था। इस ट्रेंड की एक झलक नवीन मार्केट में शॉपिंग करने आई स्वरूपनगर की रिचा से बात करके दिखी। उन्होंने कहा, मेरे पास सारे बर्तन पहले से ही हैं। कुछ छोटा सा खरीदना चाह रही थी, इसलिए इंडक्शन चूल्हा खरीदा है.


Electronic products में भी धमाल

टीवी, फ्रिज, एसी और ऐसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के मामले में भी एक नई चीज सामने आई। अपने पुराने प्रोडक्ट्स को अपडेट करने का ट्रेंड साफ नजर आया। मिसाल के तौर पर एलसीडी की जगह एलईडी टीवी खरीदने का क्रेज दिखाई दिया। इस सेगमेंट में एक प्रोडक्ट के साथ दूसरा क्लब करके ऑफर देने का फंडा ही ज्यादातर बिजनेसमेन ने अपनाया जोकि कारगर रहा। बिजनेसमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि कस्टमर्स ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जमकर खरीदे.