जाजमऊ में ट्यूजडे को रोड पर बर्निंग कार को देखकर लोगों के होश उड़ गए। आग को बढ़ता देख ड्राइवर वैन को रोड पर खड़ाकर भाग गया। जिससे वैन सवार टेनरी कर्मी की फैमिली की जान पर बन आई। उनके शोर शराबे को सुनकर कुछ लोगों ने जान हथेली पर रखकर उनको वैन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वो बुरी तरह से झुलस गए थे। इनमें छह महीने की बच्ची और उसकी मां की हालत गंभीर है। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. 
जा रहे थे फतेहपुर 
जाजमऊ के पुतौंदी में रहने वाला टुन्नू टेनरी कर्मी है। उसकी फैमिली में पत्नी मुन्नी देवी (40), मां रामवती (60), बेटी पूनम (छह महीने) और भाई श्यामू है। वह मंगलवार को बेटी का मुंडन कराने के लिए फैमिली समेत फतेहपुर के औंग इलाके में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। इसके लिए टुन्नू ने एक ट्रेवल्स एजेंसी से वैन किराये पर ली थी। वे जेके फस्र्ट में रक्षा हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि वैन की सीएनजी किट पर आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग फैल गई। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. 
मदद की बजाए भाग गया वो
ड्राइवर मदद करने के बजाय वैन को रोड पर खड़ाकर वहां से भाग गया। इधर, आग में झुलसे टेनरी कर्मी की फैमिली मेंबर्स मदद की गुहार लगाने लगी। जिसे देखकर कुछ लोग  मदद के लिए आगे आए। उन लोगों ने एक-एक कर टेनरी कर्मी, उसकी पत्नी, मां, बेटी और भाई को बाहर निकाला, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गए। इधर, सूचना फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसके पहले इलाकाई लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग को बुझा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एसओ के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि वैन में प्राइवेट सीएनजी किट लगी थी। जिससे गैस का रिसाव होने से आग लग गई। वैन के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
जाजमऊ में ट्यूजडे को रोड पर बर्निंग कार को देखकर लोगों के होश उड़ गए। आग को बढ़ता देख ड्राइवर वैन को रोड पर खड़ाकर भाग गया। जिससे वैन सवार टेनरी कर्मी की फैमिली की जान पर बन आई। उनके शोर शराबे को सुनकर कुछ लोगों ने जान हथेली पर रखकर उनको वैन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वो बुरी तरह से झुलस गए थे। इनमें छह महीने की बच्ची और उसकी मां की हालत गंभीर है। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. 

जा रहे थे फतेहपुर 

जाजमऊ के पुतौंदी में रहने वाला टुन्नू टेनरी कर्मी है। उसकी फैमिली में पत्नी मुन्नी देवी (40), मां रामवती (60), बेटी पूनम (छह महीने) और भाई श्यामू है। वह मंगलवार को बेटी का मुंडन कराने के लिए फैमिली समेत फतेहपुर के औंग इलाके में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। इसके लिए टुन्नू ने एक ट्रेवल्स एजेंसी से वैन किराये पर ली थी। वे जेके फस्र्ट में रक्षा हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि वैन की सीएनजी किट पर आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग फैल गई। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. 

मदद की बजाए भाग गया वो

ड्राइवर मदद करने के बजाय वैन को रोड पर खड़ाकर वहां से भाग गया। इधर, आग में झुलसे टेनरी कर्मी की फैमिली मेंबर्स मदद की गुहार लगाने लगी। जिसे देखकर कुछ लोग  मदद के लिए आगे आए। उन लोगों ने एक-एक कर टेनरी कर्मी, उसकी पत्नी, मां, बेटी और भाई को बाहर निकाला, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गए। इधर, सूचना फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसके पहले इलाकाई लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग को बुझा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एसओ के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि वैन में प्राइवेट सीएनजी किट लगी थी। जिससे गैस का रिसाव होने से आग लग गई। वैन के मालिक का पता लगाया जा रहा है।