एक तो गर्मी कहर बरपा रही है, दूसरे कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ रहा है। इससे कानपुराइट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वे सबस्टेशंस पर ही धावा नहीं बोल रहे बल्कि पथराव व रोड जाम भी कर रहे हैैं। हंगामे व बवाल को देखते हुए केस्को इंजीनियर्स को उनके एरिया के एसीएम, सीओ व एसओ के सेल नम्बर्स की लिस्ट दी जा रही है। वहीं डीएम ने शाम को केस्को ऑफिसर्स की क्लास ली। दो दिन बाद केस्को इम्प्लाईज व इंजीनियर के अनिश्चिितकालीन कार्य बहिष्कार से बिजली संकट में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. 
डिमांड 500 के पार
इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। पारा लगातार नॉर्मल टेम्परेचर से अधिक बना हुआ है। ह्रïयूमिडिटी बढऩे के कारण लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। पंखे और कूलर भी काम नहीं कर रहे हैैं। एसी ही राहत दे रहे हैैं। इस वजह से पॉवर की डिमांड में जबरदस्त इजाफा हुआ है, पॉवर लोड 550 मेगावॉट के करीब पहुंच चुका है। जबकि पॉवर रोस्टरिंग से कहीं अधिक परेशानी लोगों को फाल्ट, ब्रेकडाउन व ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण हो रही है। इनके कारण लगातार रात-रात भर लाइट गायब रहती है। पॉवर की डिमांड बढऩे के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने व ट्रांसफॉर्मर जलने की रफ्तार पिछले महीने की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हो गई है। इस महीने अभी तक 115 ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैैं। जबकि पिछले महीने से ये संख्या केवल 92 ही थी। ट्रांसफॉर्मर बदलने में 24-24 घंटे से अधिक वक्त लग रहे हैैं। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोगों में गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। पिछले वीक लोगों ने बाबूपुरवा सबस्टेशन पर धावा बोल दिया। संडे को नौबस्ता सबस्टेशन पर हंगामा कर पूरी सप्लाई बन्द करा दी.
मौत की वजह साबित हो रही
केस्को की जर्जर इलेक्ट्रिसिटी लाइन व पोल भी लोगों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। संडे की रात गुबा गार्डेन फीडर की इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने से केशव निगम की मौत हो गई है। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। बावजूद इसके न तो विद्युत सुरक्षा डिपार्टमेंट कानपुराइट्स को इन खतरों से बचाने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रहा है और न ही केस्को ऑफिसर्स सबक ले रहे हैैं। इस घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि गोपाल नगर फीडर की एलटी लाइन टूटने से 18 ट्रांसफॉर्मर बन्द हो गए। ये तो लोगों की खुशकिस्मती रही कि कोई चपेट में नहीं आया। खस्ताहाल पॉवर सप्लाई सिस्टम का हाल ये है कि एलटी ही नहीं हाईटेंशन लाइन तक टूट रही है। 22 मई को नेशनल हाइवे हमीरपुर रोड हरि गेस्ट हाउस हाउस के हाईटेंशन लाइन टूटने से दो सबस्टेशन बन्द हो गए थे. 
बढ़ सकती है प्रॉब्लम
गर्मी और बिजली के सितम का सामना कर रहे कानपुराइट्स की मुश्किलें थर्सडे से और भी बढ़ सकती हैं। थर्सडे से प्राइवेटाइजेशन के विरोध में केस्को के इम्प्लाइज व इंजीनियर अनिश्चितकालीन वर्क बॉयकाट पर जा रहे हैैं। मंडे को यूपीपीसीएल के एमडी एपी मिश्रा और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बीच कार्य बहिष्कार को लेकर वार्ता भी विफल हो गई। अगर कार्य बहिष्कार हुआ तो  निश्चित तौर पर कानपुराइट्स की मुसीबतें बढऩा तय है. 
बॉक्स आइटम--
डीएम ने ली ऑफिसर्स की क्लास
बढ़ते बिजली संकट को देखते हुए डीेम समीर वर्मा, एसएसपी यशस्वी यादव ने केस्को एमडी आरएस पांडेय व अन्य केस्को ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। डीएम ने सबस्टेशन, इंजीनियर्स के सेलफोन न उठने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द फाल्ट सुधारने, केस्को कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर क्विक रिस्पांस देकर समस्याएं निस्तारित करने का फरमान सुनाया। इसके साथ ही 29 मई से केस्को इम्प्लाइज के प्रपोज्ड अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के दौरान प्रॉपर पॉवर सप्लाई के इंतजाम करने का आदेश दिया।  
यूं जल रहे ट्रांसफॉर्मर
मई- 115 (27 मई तक)
अप्रैल- 92
मार्च- 57
26 मई- गुबा गार्डेन कल्याणपुर फीडर की स्कूल के पास लाइन टूटी, चपेट में आकर केशव निगम की मौत
27 मई- गोपाल नगर फीडर की छंगा मंदिर के पास इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटी, 18 ट्रांसफॉर्मर घंटों रहे बन्द 
24 मई- बकरमंडी फीडर की चुन्नीगंज के पास एलटी व एच टी, इलेक्ट्रिसिटी पोल सहित टूटीं
23 मई- कौशलपुरी, गुमटी में एलटी लाइन टूटी, ट्रांसफॉर्मर के दो फेस गुल
23 मई-  बसन्त विहार, नौबस्ता में दो इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटी
23 मर्ई- इन्द्रा पार्क किदवई नगर के पास एलटी लाइन टूटी
22 मई- नौबस्ता हमीरपुर रोड पर हाईटेंशन लाइन टूटी, दो सबस्टेशन बन्द 
मंडे का हाल
-बसन्त विहार की रात 2 से सुबह 10 तक बिजली गुल
 -शांतिनगर, खपरा मुहाल का ट्रांसफॉर्मर रात 2 बजे जला, सुबह 11 बजे तक गुल रही लाइट
-ब्रेकडाउन के कारण शाम को गुमटी व कालपी रोड सबस्टेशन जुड़े एक लाख को दो घंटे तक नहीं मिली लाइट
-सुबह 7.20 बजे इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने से गोपाल नगर, न्यू आजाद नगर व सतबरी रोड के 18 ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई हो गई ठप
- सुबह 9.30 बजे लकड़मंडी ट्रांसफॉर्मर के पास आग लगी, 12.15 बजे तक गुल रही लाइट
-सुबह 10 बजे कल्याणपुर आ.वि.-1 का ट्रांसफॉर्मर जला, दिनभर पॉवर क्राइसिस
- दो दिन पहले लगे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सबस्टेशन का पॉवर ट्रांसफॉर्मर हीट हुआ, 2 घंटे तक बन्द रही सप्लाई
- अंडरग्र्राउंड फाल्ट के कारण दोपहर भर हटिया, जनरलगंज, मनीराम बगिया में रही गुल लाइट


 

एक तो गर्मी कहर बरपा रही है, दूसरे कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ रहा है। इससे कानपुराइट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वे सबस्टेशंस पर ही धावा नहीं बोल रहे बल्कि पथराव व रोड जाम भी कर रहे हैैं। हंगामे व बवाल को देखते हुए केस्को इंजीनियर्स को उनके एरिया के एसीएम, सीओ व एसओ के सेल नम्बर्स की लिस्ट दी जा रही है। वहीं डीएम ने शाम को केस्को ऑफिसर्स की क्लास ली। दो दिन बाद केस्को इम्प्लाईज व इंजीनियर के अनिश्चिितकालीन कार्य बहिष्कार से बिजली संकट में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. 

डिमांड 500 के पार

इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। पारा लगातार नॉर्मल टेम्परेचर से अधिक बना हुआ है। ह्रïयूमिडिटी बढऩे के कारण लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। पंखे और कूलर भी काम नहीं कर रहे हैैं। एसी ही राहत दे रहे हैैं। इस वजह से पॉवर की डिमांड में जबरदस्त इजाफा हुआ है, पॉवर लोड 550 मेगावॉट के करीब पहुंच चुका है। जबकि पॉवर रोस्टरिंग से कहीं अधिक परेशानी लोगों को फाल्ट, ब्रेकडाउन व ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण हो रही है। इनके कारण लगातार रात-रात भर लाइट गायब रहती है। पॉवर की डिमांड बढऩे के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने व ट्रांसफॉर्मर जलने की रफ्तार पिछले महीने की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हो गई है। इस महीने अभी तक 115 ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैैं। जबकि पिछले महीने से ये संख्या केवल 92 ही थी। ट्रांसफॉर्मर बदलने में 24-24 घंटे से अधिक वक्त लग रहे हैैं। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोगों में गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। पिछले वीक लोगों ने बाबूपुरवा सबस्टेशन पर धावा बोल दिया। संडे को नौबस्ता सबस्टेशन पर हंगामा कर पूरी सप्लाई बन्द करा दी।

मौत की वजह साबित हो रही

केस्को की जर्जर इलेक्ट्रिसिटी लाइन व पोल भी लोगों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। संडे की रात गुबा गार्डेन फीडर की इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने से केशव निगम की मौत हो गई है। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। बावजूद इसके न तो विद्युत सुरक्षा डिपार्टमेंट कानपुराइट्स को इन खतरों से बचाने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रहा है और न ही केस्को ऑफिसर्स सबक ले रहे हैैं। इस घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि गोपाल नगर फीडर की एलटी लाइन टूटने से 18 ट्रांसफॉर्मर बन्द हो गए। ये तो लोगों की खुशकिस्मती रही कि कोई चपेट में नहीं आया। खस्ताहाल पॉवर सप्लाई सिस्टम का हाल ये है कि एलटी ही नहीं हाईटेंशन लाइन तक टूट रही है। 22 मई को नेशनल हाइवे हमीरपुर रोड हरि गेस्ट हाउस हाउस के हाईटेंशन लाइन टूटने से दो सबस्टेशन बन्द हो गए थे. 

बढ़ सकती है प्रॉब्लम

गर्मी और बिजली के सितम का सामना कर रहे कानपुराइट्स की मुश्किलें थर्सडे से और भी बढ़ सकती हैं। थर्सडे से प्राइवेटाइजेशन के विरोध में केस्को के इम्प्लाइज व इंजीनियर अनिश्चितकालीन वर्क बॉयकाट पर जा रहे हैैं। मंडे को यूपीपीसीएल के एमडी एपी मिश्रा और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बीच कार्य बहिष्कार को लेकर वार्ता भी विफल हो गई। अगर कार्य बहिष्कार हुआ तो  निश्चित तौर पर कानपुराइट्स की मुसीबतें बढऩा तय है. 

डीएम ने ली ऑफिसर्स की क्लास

बढ़ते बिजली संकट को देखते हुए डीेम समीर वर्मा, एसएसपी यशस्वी यादव ने केस्को एमडी आरएस पांडेय व अन्य केस्को ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। डीएम ने सबस्टेशन, इंजीनियर्स के सेलफोन न उठने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द फाल्ट सुधारने, केस्को कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर क्विक रिस्पांस देकर समस्याएं निस्तारित करने का फरमान सुनाया। इसके साथ ही 29 मई से केस्को इम्प्लाइज के प्रपोज्ड अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के दौरान प्रॉपर पॉवर सप्लाई के इंतजाम करने का आदेश दिया।  

यूं जल रहे ट्रांसफॉर्मर

मई- 115 (27 मई तक)

अप्रैल- 92

मार्च- 57

26 मई- गुबा गार्डेन कल्याणपुर फीडर की स्कूल के पास लाइन टूटी, चपेट में आकर केशव निगम की मौत

27 मई- गोपाल नगर फीडर की छंगा मंदिर के पास इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटी, 18 ट्रांसफॉर्मर घंटों रहे बन्द 

24 मई- बकरमंडी फीडर की चुन्नीगंज के पास एलटी व एच टी, इलेक्ट्रिसिटी पोल सहित टूटीं

23 मई- कौशलपुरी, गुमटी में एलटी लाइन टूटी, ट्रांसफॉर्मर के दो फेस गुल

23 मई-  बसन्त विहार, नौबस्ता में दो इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटी

23 मर्ई- इन्द्रा पार्क किदवई नगर के पास एलटी लाइन टूटी

22 मई- नौबस्ता हमीरपुर रोड पर हाईटेंशन लाइन टूटी, दो सबस्टेशन बन्द 

मंडे का हाल

-बसन्त विहार की रात 2 से सुबह 10 तक बिजली गुल

 -शांतिनगर, खपरा मुहाल का ट्रांसफॉर्मर रात 2 बजे जला, सुबह 11 बजे तक गुल रही लाइट

-ब्रेकडाउन के कारण शाम को गुमटी व कालपी रोड सबस्टेशन जुड़े एक लाख को दो घंटे तक नहीं मिली लाइट

-सुबह 7.20 बजे इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूटने से गोपाल नगर, न्यू आजाद नगर व सतबरी रोड के 18 ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई हो गई ठप

- सुबह 9.30 बजे लकड़मंडी ट्रांसफॉर्मर के पास आग लगी, 12.15 बजे तक गुल रही लाइट

-सुबह 10 बजे कल्याणपुर आ.वि.-1 का ट्रांसफॉर्मर जला, दिनभर पॉवर क्राइसिस

- दो दिन पहले लगे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सबस्टेशन का पॉवर ट्रांसफॉर्मर हीट हुआ, 2 घंटे तक बन्द रही सप्लाई

- अंडरग्र्राउंड फाल्ट के कारण दोपहर भर हटिया, जनरलगंज, मनीराम बगिया में रही गुल लाइट