दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

-- केस्को कर रहा है करोड़ों रुपए के कार्य करने का दावा

-- लोगों को हर रोज जूझना पड़ रहा है बिजली संकट से

KANPUR@imext.co.in

KANPUR: पॉवर सप्लाई सिस्टम को बेहतर करने के लिए केस्को पिछले एक साल में करोड़ों रुपए के कार्य करने के दावे कर रहा है। बावजूद इसके बिजली संकट घटने की बजाए और बढ़ गया है। लोगों को रात-रात भर लाइट नहीं मिल रही है और दिन में बिजली की आंखमिचौली का सामना करना पड़ रहा है। जबरदस्त गर्मी में पॉवर क्राइसिस से कानपुराइट्स बेहाल हैं।

करोड़ों रुपए से यह काम हुए

केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक पिछले एक साल में सीएसए, दर्शनपुरवा, श्याम नगर सहित अन्य स्थानों में 6 नए सबस्टेशन बनाए जा रहे है। 12 सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि की है। आधा दर्जन से ज्यादा सबस्टेशन में एक्स्ट्रा पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में नए डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, जर्जर केबल, कंडक्टर, ब्रेकर आदि बदलने के काम किए गए हैं। पर हकीकत में केस्को के इन दावों की पोल बिजली संकट खोल रहा है।

पब्लिक पर पड़ रही दोहरी मार

इन दिनों कानपुराइट्स को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। एक तो जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बिजली के बगैर कुछ देर रहना मुश्किल पड़ रहा है। ऐसे में घंटों बिजली गायब रहती है।

-------

बीते दो दिनों की हकीकत

एरिया फॉल्ट बना

मो। अली पार्क चमनगंज-- 20 घंटे

शिवकटरा 19.50 घंटे

लाजपत भवन 15 घंटे

पनकी बी ब्लाक (शटडाउनन) 16 घंटे

बाबूपुरवा 9 घंटे

नोट: इन एरिया के विभिन्न हिस्सों में फॉल्ट, शटडाउन व अन्य वजहों से लाखों की आबादी को बिजली संकट से जूझना पड़ा।

एक साल में कार्यों के दावे

-- 6 नए सबस्टेशन बनाए गए

-- 12 सबस्टेशनों की क्षमतावृद्धि

--7 सबस्टेशनों में एक्स्ट्रा पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे

-- 163 नए ट्रांसफॉर्मर(400 केवीए) लगाए गए

-- 15 नए ट्रांसफॉर्मर(250 केवीए) के लगे

--183 किलोमीटर जर्जर केबल्स की जगह नई केबल्स डाली गई

--200 किमी नई एबीसी बिछाई गई

-- 28.9 किलोमीटर नई एलटी लाइन बनाई गई

--सरसैयाघाट, रिंग रोड व दालमंडी सबस्टेशन के जर्जर ब्रेकर बदले गए

---------

-पॉवर सप्लाई सिस्टम को बेहतर करने के लिए शटडाउन लिए जा रहे थे। इस वजह से लोगों को समस्या हो रही थी, जो अब बन्द कर दिए गए हैं। जिससे लोगों को अधिक से अधिक बिजली मिल सके। अब केवल बहुत जरूरी होने पर शटडाउन दिए जाएंगे।

- आरएस यादव , डायरेक्टर केस्को