क्कन्ञ्जहृन्: एक मामा ने अपने निजी लोभ के चलते अपने ही भांजा की हत्या कर दी। मामला गोपालपुर थाना के भोगीपुर इलाके का है। मामा विनय पाठक (भोगीपुर, थाना-गोपालपुर) पर आरोप है कि उसने अपने निजी स्वार्थ के लिए मिशलेश पाठक( देवकुली, थाना धनरूआ) की हत्या कर लाश को दूर झाड़ी में ठिकाना लगा दिया। मृतक मिथलेश पाठक एग्जिबिशन रोड के लव-कुश टॉवर स्थित कैनरा बैंक के जेनेरेटर ऑपरेटर का काम करता था। वह अपने मामा के पास रहकर ही पटना ड्यूटी करने आता-जाता था। कैनरा बैंक के कर्मचारी ने बताया कि मिथलेश यहां काफी समय से काम करता था। वह शांत स्वभाव का था। इतने दिनों में उसकी आज तक किसी से कभी कोई विवाद तक नहीं हुआ। उसकी हत्या की खबर से बैंक के सभी लोग सदमे हैं। बैंक में ही काम करने वाले गार्ड ने बताया कि वह घर-परिवार के लिए हमेशा सोचता रहता था। पैसा बचाने के लिए वह हर दिन गोपालपुर से ही साईकिल से पटना आता-जाता था। वह अपने मामा के बारे में आज तक हम सभी से कभी कोई शिकायत तक नहीं किया था फिर कैसे यह घटना घटी समक्ष के बाहर हैं।

कैसे मामला आया सामने

गुरुवार के दिन जब मृतक मिशलेश के पिता भोला पाठक के अपने बेटे के मोबाइल पर फोन किया। कोई जबाव नहीं मिलने पर उसने अपने साला विनय पाठक को फोन किया। विनय के ढुलमुल जबाव से संदेह बढ़ता गया। गोपालपुर आने के बाद मिथलेश के घर वालों को सारा माजरा समक्ष मे आ गया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मिशलेश के डेड बॉडी को पास के ही झाड़ी से बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। मिथलेश के पिता के बयान पर मिथलेश के मामा विनय पाठक सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।