जनपद के सभी थाने के नए रजिस्टर पर दर्ज होगा नाम, पता व फोन नम्बर

ajeet.singh@inext,co.in

ALLAHABAD: कांवर लेकर निकलने वाले हर सदस्य की 'कुंडली' संबंधित थाने पर अनिवार्य रूप से होगी। इसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर से लेकर तमाम अन्य इंफॉर्मेशन दर्ज होंगी। साथ ही यह भी दर्ज होगा कि वह किस तिथि को निकल रहा है और कहां तक जाना है। सिक्योरिटी परपज से उठाए जा रहे इस कदम का रिकॉर्ड अपडेट रखने के लिए थाने पर अलग से रजिस्टर बनाया जाएगा। इसका पूरा ब्यौरा शासन और डीजीपी की ओर से भेजा जा चुका है।

कांवर यात्रा की तैयारियां

10 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन मास

सोमवार होने के चलते एक दिन पहले से ही शुरू हो जाएगी यात्रा

इलाहाबाद से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया जाते हैं वाराणसी जल चढ़ाने

इलाहाबाद-वाराणसी हाईवे का एक साइड सावन में होता है कांवरियों के लिए आरक्षित

मनकामेश्वर, नागवासुकी और पडि़ला महादेव सहित सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

घाटों पर डीप बैरीकेडिंग कर जल पुलिस व गोताखोरों की व्यवस्था

कांवरियों के लिए रूट परिवर्तन की सूचना के लिए फ्लेक्स लगाए जाएंगे

कांवरियों के रूट पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

प्रमुख ढाबों और प्रतिष्ठानों पर भी कैमरे लगेंगे।

महिला कांवरियों की सुरक्षा के तहत पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

ढाबों और होटलों पर रेट लिस्ट लगाई जाएगी।

कांवरियां मार्गो पर क्लीनिक भी स्थापित की जाएगी।

हंडिया रूट पर बरसात को देखते हुए वाटरप्रूफ विश्रामगृह बनाए जाएंगे।

थानों और चौकी इंचार्ज को निर्देश

सभी थानों व चौकी एरिया के इंचार्ज अपने इलाके से जाने वाले कांवडिय़ों के नाम, पते मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करेंगे

यह डिटेल थाने के नए रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा

कांवरिए को कब निकलना है और कहां तक जाना है तब कि डिटेल होगी रजिस्टर पर

ग्रुप जा रहा है तो ग्रुप के सभी सदस्यों की डिटेल होगी

इन्हें रास्ते में सुरक्षा के साथ मेडिकल असिस्टेंस देने का तैयार होगा खाका

पुलिस को तत्काल काम शुरू करने का निर्देश

कांवरिए अपने साथ लाठी, डंडा, हॉकी, त्रिशूल आदि लेकर नहीं चल सकेंगे

हम पूरी तैयारी कर रहे हैं कि कांवर यात्रा सुविधाजनक ढंग से सकुशल सम्पन्न हो। इसी के चलते कांवरियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

-पूर्णेदु सिंह

एएसपी