केपी इंटर कालेज में हुआ कन्या विद्याधन चेक का वितरण

हाथों में चेक मिलते ही खिले मेधावियों के चेहरे

ALLAHABAD: मेधा को जब सम्मान या प्रोत्साहन मिलता है तो प्रतिभा की चमक तेज हो जाती है। बुधवार को केपी इंटर कालेज में मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन वितरण के दौरान ऐसा ही माहौल दिखा। चेक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। छात्राओं के साथ ही उनके पैरेंट्स के चेहरों पर गर्व और खुशी की झलक साफ दिखाई दी। प्रदेश सरकार की ओर से मेधावी छात्राओं की आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के चलायी जा रही कन्या विद्या धन योजना के अन्तर्गत दूसरे चरण में योजना के लाभ से वंचित मेधावी छात्राओं को चेक का वितरण किया गया।

250 छात्राओं को बांटे गए चेक

कन्या विद्या धन का चेक वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में एक बजे से शुरू हुआ। इस अवसर पर एडीआईओएस बीएन सिंह व एडीआईओएस गोविंद राम ने 250 मेधावी छात्राओं को चेक वितरित किया। चेक मिलने के बाद छात्राओं ने खुलकर अपनी खुशी का इजहार किया और सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि अभी दो दिनों तक चेक वितरण का कार्य किया जाएगा। एडीआईओएस गोविंद राम ने कहा कि कन्या विद्या धन सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं उनकी बेहतर शिक्षा के लिए किया गया है। जिससे मेधावियों की पढ़ाई में धन की कमी रोड़ा ना बन सके।

आई कनेक्ट

पढ़ाई में बहुत बड़ा योगदान मिला है। इससे आगे की पढ़ाई में सहयोग मिलेगा।

कोमल केसरवानी

सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करने में इन पैसों का यूज करूंगी।

शिवानी यादव

बीएससी सेकेण्ड इयर की फीस इन पैसों से जमा हो जाएगी। काफी टाइम से इसका इंतजार कर रही थी।

बबिता देवी

जितनी मेहनत की, उसका फल है ये। बहुत अच्छा लग रहा है। आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी।

ऋचा पाण्डेय