खुशी होती है ऐसी काबिलियत देखकर

शनिवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ के सालाना पुरस्कार समारोह से इतर 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा कि जब से जडेजा आया है, टीम में काफी अंतर देखने को मिला है. वह इस समय काफी महत्वपूर्ण क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा, ‘जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी और सटीक क्षेत्ररक्षण से टीम के लिए अहम बन गया है. पिछले एक साल में उसने खुद को ऑलराउंडर से कहीं अधिक शानदार ढंग से स्थापित किया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने क्षेत्ररक्षण के स्तर में सुधार किया.’ कपिल के मुताबिक, ऐसी काबिलियत वाले खिलाड़ी को देखकर अच्छा लगता है, जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और इन सबसे ऊपर अपने क्षेत्ररक्षण से टीम को मैच जीता सके.

नहीं हुई सचिन या राहुल की कमी महसूस

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कपिल ने कहा कि इस युवा पीढ़ी को देखकर किसी को भी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और गौतम गंभीर की कमी महसूस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जब आपकी टीम में बड़े खिलाड़ी नहीं होते हैं, जिन्होंने देश की इतनी सेवा की होती है और आपको उनकी कमी महसूस नहीं होती है तो इसका मतलब है कि अगली पीढ़ी आ चुकी है. इन युवाओं ने लाजवाब खेल दिखाया है. अगले विश्व कप के बारे में बात करते हुए क्रिकेटर से कमेंटेटर बने कपिल ने कहा कि यह युवा टीम ऑस्ट्रेलिया में अपने खिताब की रक्षा बखूबी कर सकती है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk