महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के डिसीजन की तारीफ करते हुए फॉरमर इंडियन क्रिकेट कैप्टन कपिल देव ने ट्यूजडे को कहा कि इस विकेटकीपर बैटसमैन ने अपने करेजियस डिसीजन से कई चेयरग्रीडी एडमिनिस्ट्रेटर्स सहित हरेक को क्लियर मैसेज दिया है. फोर्थ टाइगर पटौदी मैमोरियल लेक्चर में कपिल ने कहा की धोनी इजीली 100 टेस्ट मैच खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने यह कह कर कि गुडबॉय, मैंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस किया और अब नयी जेनरेशन को अपना काम करने दो सबको सरप्राइज कर दिया. इसलिए वे कहते हैं कि शाबाश धोनी, मैं आपका कायल हूं. कपिल ने धोनी को महान बताया और कहा कि उन्होंने कंट्री की बहुत अच्छी तरह से सर्विस की.

कपिल ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें कम से कम 100 टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने हमें नयी सोच दी. आप लाइफलांग नहीं खेल सकते इसलिए आपको तब रिटायर हो जाना चाहिए जब आपको लगे कि सकेंड जेनरेशन आ रही है. कपिल ने ग्रेग चैपल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी एक बात से वे काफी इंस्पायर हुए थे  जिसमें उन्होने कहा था कि कोई भी क्रिकेटर जो अपने टाइम से ज्यादा समय तक खेलता है वह तीन जेनरेशन को खत्म करता है.  कपिल ने इस बात को क्रिकेट के एडमिनिस्ट्रेशन से जुढ़े लोगों पर अप्लाई करके उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि उम्मीद है कि वे लोग इससे सीख लेंगे और अपनी कुर्सियों पर 30 साल या लाइफलांग नहीं चिपके रहेंगे.

कपिल ने इसके साथ ही धोनी की टीम को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट विशेज भी दीं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि धोनी की टीम जीते क्योंकी वर्ल्ड कप चार साल में एक बार होता है और चार साल तक वेट करना काफी पेनफुल होता है.  उन्होंने अपनी कैप्टनशिप में जीते गए 1983 वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे बहुत प्राउड और हैप्पी फील करते हैं कि वे उस टीम का पार्ट थे. उन्होंने कहा कि कैप्टौनशिप को भूल जाओ क्योंकी उस प्रोसेज का हिस्सा बनना बड़ी बात है जो हमने अपनी कंट्री में शुरू की थी. कपिल ने सबको कांफीडेंस बनाए रखने को कहा क्योकी इससे हम क्रिकेट ही नहीं किसी भी र्स्पोटस में भी सब कुछ हासिल कर सकते हैं. उन्होंने फॉरमर क्रिकेट कैप्टन नवाब मंसूर अली पटौदी को महान कैप्टन और क्रिकेटर बताया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk