कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में 100 से भी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे धोनी की काफी आलोचना हो रही है। माही इस टूर्नामेंट में अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर फैंस के निशाने पर रहे हैं। मगर अब धोनी को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का साथ मिल गया। भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल देव का मानना है कि धोनी की इस तरह आलोचना करना सही नहीं है। क्रिकबज न्यूज वेबसाइट ने कपिल देव की बात कोट करते हुए लिखी कि, 'धोनी जैसे खिलाड़ी की अलोचना करना जायज नहीं है। आप ऐसा उस खिलाड़ी के साथ कर रहे जिसे आप सर्वश्रेष्ठ का दर्जा दे चुके हैं।'

धोनी अपनी टीम के लिए खेल रहे

कपिल देव ने धोनी के बचाव में आगे कहा, 'यहां सबसे जरूरी ये है कि टीम को जैसी जरूरत है, धोनी वैसा ही कर रहे। उन्हें फैंस की उम्मीदों के बारे में नहीं पता। हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हम अपने हीरो से काफी उम्मीदें लगा लेते हैं। वह (धोनी) अपनी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे।'

9 मैचों में धोनी ने बनाए 223 रन

टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी का बल्ला इस विश्वकप कुछ खास नहीं चला है। माही ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं जिसमें 223 रन बनाए। वह मौजूदा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 34वें नंबर पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk