खेल मंत्रालय ने सूचना जारी की
खेल सचिव अजित शरण ने बताया कि कपिल देव को अर्जुन अवार्ड सेलेक्शन कमेटी का हेड चुना गया है. वहीं फॉर्मर हॉकी कैप्टन अजित पाल द्रोणाचार्य अवार्ड कमेटी के हेड बनाए जा सकते हैं. खेल मंत्रालय ने इस बारे में सभी संबंधित ऑफिसर्स और डिपार्टमेंट्स को इस बारे में सूचना दे दी है. ये अवार्ड्स 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन दिए जाएंगे. 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होता है.

कई खिलाड़ियों का हुआ नामांकन
मिनिस्ट्री को पहले ही कई महासंघों से कई नामांकन मिले हैं. हरल कमेटी में 15 मेंबर होंगे जिसमें 12 फेमस स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज और तीन ऑफिसरिस होंगे. तीन ऑफिसर इंडियन स्पोर्ट्स अथॉरिटी के महानिदेशक और महासचिव और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के वाइस सेक्रेटरी दोनों कमेटी में होंगे. पिछले साल की अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्ड कमेटी के हेड चार बार के वर्ल्ड बिलियर्डस चैम्पियन माइकल फरेरा और पर्वतारोही एचपीएस आहलूवालिया थे.

कपिल देव को भी मिला है अर्जुन अवार्ड
कपिल देव और अजित पाल को भी अर्जुन मिल चुका है. हरियाणा हरिकेन के नाम से पॉप्युलर कपिल देव टीम इंडिया के कैप्टन रह चुके हैं. उनकी लीडरशिप में इंडिया ने वर्ल्ड कप भी जीता था. अजित पाल ओलंपियन भी रह चुके हैं.

Hindi News from Sports News Desk