आरोप निराधार

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। हालांकि बीते शुक्रवार को उन्हें वर्ष के पेटा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ऐसे में अब उन पर मराठी अभिनेत्री दीपाली सयाद के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। हालांकि इस पूरे मामले को कपिल शर्मा ने एक कार्यक्रम  के दौरान पूरी तरह से गलत बताया है। खंडन करते हुए उनका कहना है कि यह आरोप निराधार है। उन्हें खुद नहीं पता है कि कौन लोग है जो साधारण मामलों को राई का पहाड़ बनाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनका तो यहां तक कहना है कि जिस अवार्ड समारोह के दौरान दीपाली सयाद के साथ दुर्व्यवहार का आरोप उन पर लगा है उस समय तो वह वहां पर मौजूद भी नहीं थे।

कंट्रोल नहीं कर पाए

बताते चलें कि कपिल पर आरोप लगा है कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह पुरस्कार 2015 की समापन पार्टी में कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे। वहां पर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने ऊपर कंट्रोल नहीं कर पाए थे और वह अपना आपा खो बैठे। इस दौरान उन्होंने मराठी अभिनेत्री दीपाली सयाद के साथ दुर्व्यवहार किया था। हालांकि वहीं इस पूरे मामले में फिलहाल मराठी अभिनेत्री दीपाली सयाद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं अभी कपिल पशुओं के अधिकार से जुड़े संगठन पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की ओर से सम्मानित किए गए हैं। उन्हें पेटा के 'पर्सन ऑफ दि ईयर' सम्मान से नवाजा गया है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk