बेहद रोमांचित हैं कपिल
इस बारे में कपिल ने कहा कि वह यह जानकर बहुत ही रोमांचित हैं कि उन्हें जानवरों की मदद करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। कपिल के मुताबिक उन्हें लोगों को हंसाना पसंद है, लेकिन यह उन सभी को पता होना चाहिए कि कुत्ते और बिल्ली का बेघर होना हंसी वाली बात नहीं है। आपको बता दें कि कपिल ने भी एक कुत्ते को गोद लिया है, जिसका नाम 'जंजीर' है।

ऐसा बोले कॉमेडी चैम्प
कपिल ने यह भी कहा कि हर किसी को जिनके पास अपने घर में किसी जानवर का स्वागत करने के लिए समय, रिर्सोस और धैर्य है, उन्हें शेल्टर्स या सड़कों से एक जरूरतमंद कुत्ते या बिल्ली को गोद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह और जंजीर इस पेटा अवॉर्ड को हमेशा याद रखेंगे।

कपिल ने किए ऐसा
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल और उनके शो के बाकी सदस्य 'पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' के एक कैंपेन में शामिल हुए थे, जिसका मकसद बेसहारा जानवरों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। आपको ये भी बताते चलें कि इससे पहले पेटा के 'पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नांडिस जैसी हस्तियां भी सम्मानित हो चुकी हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk