इस हफ़्ते चमत्कार कर दिखाया एकता कपूर की पेशकश जोधा-अकबर ने और सबको हैरत में डाल दिया. नंबरों की जंग में जोधा अकबर पहले नंबर पर रहा. हालांकि अब चुनौती इस नंबर पर बने रहने की है.

दूसरा स्थान

दूसरे स्थान पर है सूरज और संध्या की प्रेम कहानी वाला शो दिया और बाती. शो में संध्या को सजाने-संवारने के लिए प्रवेश हुआ है रॉय का और संध्या इस बात को लेकर बहुत ख़ुश भी है. रॉय लगातार संध्या को प्रेरित करती रहती है.

तीसरा स्थान

सास और बहुओं की दास्तां साथिया साथ निभाना टेलीविज़न धारावाहिकों की दौड़ में तीसरे नंबर पर रहा.

कपिल शर्मा को 'चुटकी' से चुनौती !

चौथा स्थान

अपने ससुर जी का घर दोबारा बसाने की जुगत में लगी अक्षरा की सफलता तो बाद में पता चलेगी. फ़िलहाल ये शो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है और चौथे नंबर पर है.

पांचवा स्थान

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल पांचवे नंबर पर है लेकिन लगता है आगे उनके लिए यहां बने रहना मुश्किल होगा क्योंकि से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है 'मैड इन इंडिया'.

कपिल शर्मा को 'चुटकी' से चुनौती !

शायद कपिल शर्मा इस बात से बख़ूबी वाकिफ़ हैं और इसलिए शो पर शादी हो रही है बुआ यानी उपासना सिंह की. दूल्हा बनेंगे अभिनेता रज़्ज़ाक ख़ान उर्फ़ गोल्डन भाई. ऐसा सुनने में आया है कि रज़्ज़ाक ख़ान की पारी कपिल के परिवार में लंबी होगी.

चैनलों की जंग

इस हफ़्ते स्टार प्लस की रणनीति चल निकली है. इस हफ़्ते से यह चैनल सारे डेली सोप हफ़्ते में छह दिन दिखाना शुरू कर चुका है.

इसका ज़बरदस्त सकारात्मक असर चैनल के टीवीटी (टेलिविज़न व्यूअरशिप इन थाउसंड्स्) पर नज़र आ रहा है. चैनल ने 101 मिलियन की छलांग लगाई है.

ख़ास बात यह है कि इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान 645 मिलियन का टीवीएम मिला था और इतने अंतर के बाद स्टार प्लस ने इस आंकड़े को छुआ है और इसका श्रेय जाता है स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स को.

होता भी क्यों नहीं आख़िर जिस शो में इंडस्ट्री के करन-अर्जुन यानी शाहरूख़ और सलमान ख़ान गले मिलेंगे तो दर्शक तो उसे देखने के लिए जुटेंगे ही. स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स को मिला 8.1 टीवीएम.

चैनलों की दौड़ में स्टार प्ल्स पहले नंबर पर बना हुआ है. ज़ी का नंबर उसके बाद है. कलर्स का स्थान तीसरा है जबकि लाइफ़ ओके चैनल का चौथा नंबर है.

अपने कॉमेडी धारावाहिकों के बल पर टिके रहने वाला चैनल सब टीवी नंबरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है.

International News inextlive from World News Desk