कानपुर। ऋषि कपूर, रणबीर कपूर और रणधीर कपूर के अलावा कपूर परिवार के कई नामचीन सदस्यों ने इस बार आरके स्टूडियो में अपनी आखिरी गणेश चतुर्थी मनाई। मालूम हो कि कुछ समय पहले ही कपूर परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ मिल कर आके स्टूडियो को बेचने का फैसला लिया है। इस स्टूडियो को इंडस्ट्री के शोमान और लेट एक्टर राज कपूर ने बनाया था।

कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो में सेलीब्रेट की अपनी आखिरी गणेश चतुर्थी,देखें तस्वीरें

- हमेशा से कपूर फैमिली अपनी गणेश चतुर्थी आरके स्टूडियो में एक साथ मिल कर मनाती रही है। इस साल भी कुछ अलग नहीं हुआ पर इसके बाद अब कपूर्स एक साथ कहां गणपति सेलीब्रेट करेंगे ये सोचने वाली बात है। फिलहाल आरके स्टूडियो के लास्ट गणपित उत्सव को ऋषि और रणबीर सहित सभी ने फुल इन्जॉय किया।

कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो में सेलीब्रेट की अपनी आखिरी गणेश चतुर्थी,देखें तस्वीरें

- आरके में गणेश उत्सव मनाते वक्त काफी सेक्योरिटी का इंतजाम था। इस दौरान रणबीर, रणधीर और राजीव कपूर एक साथ दोनों हाथ जोडे़ नजर आए। उनके पीछे सेक्योरिटी और फैंस की भीड़ भी साफ देखी जा सकती है।

कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो में सेलीब्रेट की अपनी आखिरी गणेश चतुर्थी,देखें तस्वीरें

- गणपित पूजा के दौरान रणबीर गर्मी और ह्यूमिडिटी से परेशान नजर आए फिर भी फैंस की ओर देख कर स्माइल करते दिखे। मालूम हो कि अगस्त के महीने में ऋषि कपूर ने पूरे परिवार की सहमती से मीडिया के सामने आरके स्टूडियो को बेचने की बात रखी थी।

कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो में सेलीब्रेट की अपनी आखिरी गणेश चतुर्थी,देखें तस्वीरें

- मालूम हो कि पिछले साल आरके स्टूडियो में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ था। नुकसान की भरपाई करने और उसे दोबारा बनवाने में काफी मोट रकम लगती। इसके अलावा और भी कई वजहें हैं जिनके कारण परिवार ने स्टूडियो को बेचना ही सही समझा।

कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो में सेलीब्रेट की अपनी आखिरी गणेश चतुर्थी,देखें तस्वीरें

इस वजह से कपूर फैमिली बेचना चाहती है आरके स्टूडियो, इन खासियतों से बना मुंबई की शान

कनाडा के इस शहर में राजकपूर के नाम है एक सड़क, जानें शोमैन कभी चीन क्यों नहीं गए

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk