करन जौहर कई बार कह चुके हैं कि जब वो किसी न्यूकमर को इंट्रोड्यूस करते हैं और उसे सक्सेज मिलती है तो उन्हें एक फादरली प्रॉउड फीलिंग होती है. इसी लिए उन्होंने अपने तीनों न्यू बेबीज को आगे भी सर्पोट करते रहने का डिसीजन लिया. 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के दो एक्टर्स में से सिद्धार्थ मेहरोत्रा को परिणीति चोपड़ा के अपोजिट 'हंसी तो फंसी' और आलिया भट्ट को अजुर्न कपूर के अपोजिट '2 स्टेटस' में वो पहले ही सेकेंड चांस दे चुके हैं.
 
अब फाइनली अपने थर्ड सन वरुण धवन के लिए भी उन्होंने फिल्म बनाने का अनाउंसमेंट कर दिया है. करन ने डिक्लेयर किया है कि उन्होंने धर्मा प्रोडेक्श्न की एक फिल्म के लिए वरुण को साइन किया है जिसके लिए बाकि स्टार कास्ट का सलेक्शन अभी होना है और वो फिल्म की फीमेल लीड और डायरेक्शन के लिए फ्रेश फेस की तलाश कर रहे हैं. फिल्म का टाइटिल अभी डिसाइड नहीं हुआ है.

Karan and cast of Studet of the year

वैसे करन ये फादरली फीलिंग सिर्फ अपने एक्टर्स के लिए ही फील नहीं करते बल्कि वो खुद भी फादरहुड इंज्वॉ्य करना चाहते हैं. क्योंकि करन 41 इयर के हो चुके हैं और अभी तक उनकी लाइफ में उनकी लेडी लव ने एंट्री नहीं ली है, इसलिए वो अपने आप को पापा कहने वाले से और दूर ना रख कर एक बेबी अडाप्ट करना चाहते हैं. एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में करन ने कहा है कि वे एक बच्चा अडाप्ट करना चाहते हैं. शादी के बिना भी वो अपनी मदर के साथ मिल कर बच्चे की प्रॉपर अपब्रिंगिंग कर सकते हैं.

वैसे इंडस्ट्री में बिना शादी के बेबी अडाप्ट करना कोई नयी बात नहीं है. रवीना टंडन और सुष्मिता सेन वगैरह ऐसा पहले ही काफी खूबसूरती से प्रूव कर चुकी हैं. बस करन जौहर के मामले में एक ही बात है जो इस विश के बाद लोगों की जुबान पर आ कर रुक रही है, कि आखिर करन शादी क्यों नहीं कर रहे? क्या उनके बारे में फैली रयूमर्स सच हैं कि 'फैशन' फिल्म में फैशन डिजाइनर बने समीर सोनी का करेक्टर उनसे ही इंस्पायर था? खैर सच्चाई कुछ भी हो करन का ये डिसीजन सचमुच अप्रिशिएट करने के काबिल है और हम विश करते हैं कि वो जल्दी से अपने घर उनको पापा कहने वाला ले आयें.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk