शानदार करण शर्मा

करण शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मेरठ से ही की थी। मेरठ में क्रिकेट कोच अतहर अली के सानिध्य में करण ने क्रिकेट के शुरुआती गुर सीखे। इसके बाद करण का चयन रेलवे की रणजी टीम में हो गया। इस बीच करण तब सुर्खियों में आए, जब उनका चयन आईपीएल एक में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर में हुआ। रेलवे में कार्यरत करण ने पिछले सीजन में हैदराबाद सनराइजर्स टीम में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। बेहद कम इकोनॉमी के साथ अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से करण ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को थाम दिया। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से भी अच्छे जौहर दिखाए।

मम्मी पापा का आशीर्वाद

कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले ऑलराउंडर करण शर्मा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। वो करण की मां पूनम शर्मा ही थी, जिन्होंने बचपन में ही करण की प्रतिभा को पहचान लिया था। उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने का सपना दिखाया। वहीं करण के पिता विनोद शर्मा भी बेटे की मेहनत को जाया नहीं जाने देना चाहते थे। करण को रोज बचपन में स्टेडियम तक लाना ले जाना उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बना लिया था। आज उसी मेहनत का फल करण के माता-पिता को मिला है।

बस अब इंतजार थोड़ा

अभी बांग्लादेश में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 30 सदस्यीय संभावित टीम का चयन हुआ है, जिसमें करण का नाम शामिल है। लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो मेरठ से लगातार चौथा प्लेयर टीम इंडिया में एंट्री करेगा। वो तब होगा जब करण इस वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने। करण के हौसले और उसके प्रदर्शन, साथ ही मेरठ वासियों की दुआओं को देखकर ऐसा होना मुमकिन भी लग रहा है।

ये खुशी के पल

मेरठ के लिए ये पहला मौका नहीं है। जब मेरठ की झोली में ये खुशी आई है। सबसे पहले मेरठ के स्पीडस्टर प्रवीण कुमार का चयन 2007 में पाकिस्तान से घरेलू वनडे सीरीज के लिए हुआ। प्रवीण इंडिया टीम में एंट्री करने वाले मेरठ के पहले खिलाड़ी बने। इसके बाद भामाशाह पार्क में प्रैक्टिस करने वाले सुदीप त्यागी ने टीम इंडिया में जगह बनाई। वहीं पिछले साल एक और स्पीडस्टर भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया में एंट्री पाने का सपना पूरा हुआ। अब करण से भी ऐसे ही उम्मीद है। बस इंतजार उनके अंतिम 15 सदस्यीय टीम में चुने जाने का है।

"ये लड़का बहुत मेहनती है। मुझे पता था कि इसका एक दिन जरूर आएगा। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बच्चे का  चयन 30 सदस्यीय में हुआ है। लेकिन इसमें भी जगह बनाना आसान बात नहीं है."

अतहर अली, करण के कोच

"मैं बहुत खुश हूं, जो सपना हमने देखा था, वो अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। बस अब उसके अंतिम 15 में चुने जाने का इंतजार है."

विनोद शर्मा, करण के पिता

"बहुत खुशी है कि करण का चयन हुआ है। बस अब उसे नीली जर्सी में देखने का इंतजार है."

पूनम शर्मा, करण की माता

"बहुत खुशी है कि मेरठ का एक और खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के करीब है। करण से बहुत उम्मीदें हैं."

डॉ। युद्धवीर सिंह, सचिव, एमडीसीए