निर्जला व्रत रहकर मांगी मन्नत
महिलाओं ने बिना अन्न-जल ग्रहण किए, इस कठिन व्रत का पालन किया। सोलहों-श्रृंगार के साथ शाम में चांद को अघ्र्य देकर पति की लंबी उम्र की कामना की और आशीर्वाद लिया। बदले में उन्हें पतियों ने अट्रैक्टिव गिफ्ट भी दिए.

दिन का तो पता ही नहीं चला
करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह की कोई कमी नहीं थी। मॉर्निंग में ही महिलाओं ने स्नान-पूजन के बाद दिनभर कठिन व्रत का पालन किया। प्रीतमनगर, मीरापुर, पंजाबी कालोनी, सिविल लाइंस सहित शहर के कई इलाकों की महिलाओं ने ग्रुप में पूजा की और करवा चौथ की कथा सुनी। मंदिरों में भी भारी भीड़ जमा रही। खुल्दाबाद की गरिमा ने बताया कि दोपहर में ही उन्होंने पारण का इंतजाम कर लिया था। शाम को मोहल्ले की दूसरी महिलाओं के साथ उन्होंने पूजा की थाली घुमाने की रस्म अदा की। तना सब होने के साथ उन्हें दिनभर के शेड्यूल का पता ही नहीं चला.

पहले व्रत में मिला पति का साथ
शादी के बाद पहला करवा चौथ व्रत करने वाली महिलाओं का उत्साह भी देखते बना। हालांकि इस दौरान उनके पतियों ने हर कदम पर उनका साथ निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कटरा की ममता ने बताया कि उनके साथ उनके पति दीपक ने भी सुबह से कुछ नहीं खाया है। चांद का दीदार होने के बाद हम दोनों साथ में आउटिंग पर गए और रेस्टोरेंट में डिनर का लुत्फ उठाया। उनके हसबैंड ने उनके लिए सरप्राइजिंग गिफ्ट भी ले रखा था, जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.

इंटरनेट पर हुआ पति का दीदार
सिटी में कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जिनके पति विदेश में या देश के दूसरे शहरों में जॉब कर रहे हैं। इन्होंने इंटरनेट पर उनका दीदार करके व्रत तोड़ा। अशोक नगर की रहने वाली प्रतिभा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उनके हसबैंड बंगलुरु की एक फॉर्मा कंपनी में जॉब करते हैं। करवा चौथ पर घर नहीं आ सके। ऐसे में प्रतिभा ने स्काइपे के जरिए लैपटॉप पर अपने पति का चेहरा देखा। दोनों के बीच भावुक पलों को देखकर परिवार के अन्य लोगों की भी आंखें छलक गईं.