VARANASI: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में सोमवार से एक नया प्रयोग किया गया है। बाबा के मंदिर और गर्भगृह की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अब खाकी वर्दी नहीं बल्कि सफेद धोती और पीला कुर्ता पहन कर ड्यूटी कर रहे हैं। इनकी पहचान के लिए कुर्ते पर बैज लगाया गया है।

 

पूर्व कमिश्नर का प्रयास रंग लाया

वाराणसी के पूर्व कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण व एसएसपी ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी। आखिरकार यह प्रयास रंग लाया। मंदिर सूत्रों की मानें तो रंगभरी एकादशी के दिन दोनों अफसरों में आपसी चर्चा के बाद गर्भगृह से खाकी वर्दी हटाने पर सहमति बनी थी। सोमवार से इसे अमलीजामा भी पहना दिया गया।

 

दक्षिण भारत में है यह व्यवस्था

पद्मनाभ मंदिर समेत दक्षिण भारत के कई मंदिरों में सुरक्षाकर्मियों के भी धोती-कुर्ता या उत्तरीय पहनने की व्यवस्था है। दक्षिण के कई मंदिरों में पाश्चात्य परिधान पहनकर मंदिर में प्रवेश की भी मनाही है। ऐसी जगहों पर मंदिर के पुजारियों व अन्य स्टाफ के अलावा सुरक्षाकर्मी भी पारंपरिक परिधान में ही ड्यूटी करते हैं।