- आज होगा kashiyana.com का इनॉगरेशन, साइट पर अवेलेबल होगी काशी से जुड़ी इंफॉर्मेशन

- बनारस के मोचियों का ब्यौरा भी होगा ऑनलाइन, विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर करेंगी इनॉगरेशन

VARANASI:

आज की यंग जेनरेशन स्मार्टफोन्स व लैपटॉप-कम्यूटर पर अपना अधिक समय बिता रही है। यही कारण है कि आज हर कोई एक क्लिक पर जरूरी इंफॉर्मेशन स्क्रीन पर चाहती है। ऐसा हो भी रहा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स। इन साइट्स से खरीदारी करने में यूथ की सबसे अधिक भागीदारी देखी जा रही है। जिसे देखते हुए बीएचयू व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पत्रकारिता विभाग के स्टूडेंट्स सुदीप्त मणि त्रिपाठी, सुमित सिंह व अजीत शुक्ल ने काशियाना डॉट काम सर्च इंजन तैयार किया है। जहां काशी के बाशिंदों को एक क्लिक पर काशी से जुड़ी पूरी इंफॉरमेशन मिलेगी। यहीं नहीं, जूते ही मरम्मत करने वाले कॉबलर्स की इंफॉर्मेशन भी इस सर्च इंजन पर एक क्लिक करते ही मिल जाएगी। काशियाना डॉट काम पर सिटी के लगभग सभी मोचियों का ब्यौरा ऑनलाइन मिलेगा। जिसका इनॉगरेशन क्फ् दिसंबर को विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर कल्पलता पांडेय करेंगी। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एचओडी डॉ। अनिल कुमार उपाध्याय, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभाशंकर मिश्रा, डॉ। अरूण शर्मा, डॉ। विनोद, डॉ। मनोहर लाल, डॉ। केशरी नंदन शर्मा आदि प्रेजेंट रहेंगे।