रांची: इंतजार खत्म हुआ. जी हां, कांटाटोली चौक पर पक्के डायवर्जन रोड बनाने का काम शुरू हो गया है. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह के निर्देश के बाद यह निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. क्योंकि डायवर्जन रोड के अभाव में राहगीरों व वाहन चालकों को फिलहाल भारी परेशानी फेस करनी पड़ रही है. विशेष कर बारिश होने पर कच्चे डायवर्जन रोड पर लोगों को चलने में भारी दिक्कत होती है. लेकिन अब ये सब परेशानी दूर हो जाएगी. बरसात से पहले ही पक्के डायवर्जन रोड का निर्माण पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य है. डायवर्जन रोड बहुबाजार क्षेत्र के पेट्रोल पंप से लेकर कोकर की ओर पुल तक बनाया जायेगी. इससे धूल के गुबार सड़क पर उड़ते नजर नहीं आयेंगे.

कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर हाल ही में नगर विकास सचिव ने बैठक की थी. इस दौरान दिये गये सख्त निर्देशों के बाद जुडको के अधिकारियों ने काम करा रही एजेंसी मोदी प्रोजेक्ट को हर हाल में बरसात से पहले पक्के डायवर्जन रोड का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है. डायवर्जन रोड निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर 4.50 मीटर चौड़ी होगी. इसके अलावा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए वाटर सप्लाई की पाइप लाइन के शिफ्टिंग का भी काम शुरू कर दिया गया है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर 100, 150, 200, 600, 750 एवं 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछायी जा रही है. नई पाइप लाइन बिछ जाने के बाद वर्तमान पेयजलापूर्ति पाइप लाइन को हटाया जायेगा.