श्री कटरा रामलीला कमेटी की रामलीला में चांदी की चौकियों व मोर रथ सहित नौ रथ रहेंगे शामिल

ALLAHABAD: शहर में रामलीला की भव्य तैयारियों का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पथरचट्टी, पजावा, कटरा, दारागंज, अल्लापुर व सिविल लाइंस रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला के साथ ही रामदल और धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। लेकिन इसमें से श्री कटरा रामलीला कमेटी का आयोजन थोड़ा हटकर होता है। जहां लंकापति रावण की शोभायात्रा से संपूर्ण रामलीला का श्रीगणेश होता है। कमेटी ने इस बार अपना बजट 20 से बढ़ाकर 30 लाख रुपए किया है इसीलिए संपूर्ण आयोजन में माता जानकी व मंदोदरी की चांदी की चौकी सहित नौ विशेष रथ के जरिए हर दिन शहरियों को पूरी भव्यता के साथ आयोजन का एहसास कराया जा सके।

इस-इस दिन निकलेगी शोभायात्रा

16 सितम्बर : लंकापति रावण की शोभायात्रा

21 सितम्बर : शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर भगवान श्रीराम व लक्ष्मण द्वारा दर्शन यात्रा

22 सितम्बर : श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न द्वारा दर्शन यात्रा

23 सितम्बर : श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी द्वारा दर्शन यात्रा

24 सितम्बर : श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी व विश्वामित्र द्वारा दर्शन यात्रा

25 सितम्बर : भव्य श्रीराम बारात

26 सितम्बर : श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी, भरत व शत्रुघ्न की दर्शन यात्रा

28 सितम्बर : प्राचीन रामदल

29 सितम्बर : श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी व हनुमानजी की दर्शन यात्रा

30 सितम्बर : श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी की दर्शन यात्रा व परेड ग्राउंड में रावण का वध

- 20 सितम्बर से रामलीला का शुभारंभ राम वाटिका परिसर में। उस दिन रावण जन्म, कुंभकर्ण व विभीषण की तपस्या की लीला का मंचन

-21 सितम्बर को राम जन्म से लेकर संपूर्ण लीला का मंचन 30 सितम्बर तक

-एक अक्टूबर को परिसर में राम राज्याभिषेक समारोह के साथ समापन

इस बार और अधिक भव्यता के साथ संपूर्ण रामलीला का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग वेशभूषा व आभूषणों से सुसज्जित प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी व हनुमानजी सहित अन्य पात्रों की शोभायात्रा हर दिन पूरे कटरा क्षेत्र में जनमानस को दर्शन देने के लिए निकलेगी।

सुधीर कुमार गुप्ता, अध्यक्ष श्री कटरा रामलीला कमेटी