श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को निकला रामदल

ALLAHABAD: महाअष्टमी के अवसर पर रविवार को श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से रामदल निकाला गया। रामदल में शामिल झांकियों और चौकियों के प्रदर्शन की विशेष व्यवस्था की गई थी। मंडलायुक्त राजन शुक्ला, सांसद केशव प्रसाद मौर्या और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल ने मुनि भारद्वाज आश्रम पर भगवान श्री राम, माता जानकी का पूजन कर आरती उतारी। रामदल संयोजक अश्वनी केसरवानी के संयोजन में निकला।

लगे जय श्रीराम के जयकारे

रामदल के दौरान भगवान श्रीराम की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम देर रात तक सड़कों पर दिखाई दिया। लोग पूरे जोश से जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। चांदी के हौद पर भगवान श्रीराम पर सवार लोगों के बीच पहुंचे। सबसे आगे ध्वजा, बैनर व पताका लिए लोग चल रहे थे। उसके पीछे धार्मिक प्रसंगों पर आधारित झाकियां व चौकियां थीं।

पूर्व निर्धारित मार्गो से गुजरी

रामदल पूर्व निर्धारित मार्ग भारद्वाज आश्रम से कर्नलगंज चौराहा, थाना चौराहा, त्रिमुहानी, कटरा नेतराम, चौराहे से दाहिनी ओर मुड़कर लक्ष्मी चौराहा, कारपेंटरी चौराहा, जगराम चौराहा, कचहरी पोस्ट आफिस होते हुए पुन: कटरा नेतराम चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर मनमोहन पार्क, विश्वविद्यालय चौराहा, कर्नलगंज सब्जी मंडी होते हुए देर रात कटरा रामलीला परेड मैदान स्थित राम वाटिका में समाप्त हुआ। इस दौरान विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, कमेटी के अश्वनी केसरवानी, गोपाल बाबू जयसवाल, मोहन लाल अग्रवाल, शंकर लाल चौरसिया, मयंक अग्रवाल, सुधीर कुमार गुप्ता, राकेश चौरसिया, विनोद चाचा, महेश चन्द्र गुप्ता, सुजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।