IPL 5 की ओपनिंग में आई पॉप सिंगर Katy Perry एकदम डिफरेंट अंदाज़ में नज़र आईं.  इस बार इंडिया में होने की वजह से उन्होंने अपनी इंडो वेस्टर्न लुक चूज़ किया था.

Indo- Western look of Katy PerryKaty Perry performing at IPL

वेस्टर्न ड्रेस के साथ इंडियन ट्रेडिशनल एक्सेसरीज़ में कैटी बहुत खूबसूरत लग रहीं थी. उन्होंने पार्शियली कवर्ड पिंक शार्ट्स के साथ हेवेली क्रॉप्ड सीक्वेंस्ड टॉप पहना था और वेस्ट पर सीक्वेंस्ड हार्ट वाली ब्रॉड बेल्ट लगाई थी. ऐनिमल और फ्रूट्स एक्सेज़रीज़ की शौकीन कैटी ने माथे पर बिंदी मांग में टीका, हाथो में चूड़ियां पहन रखी थी.

अपने लुक को चेंज करने के लिए आप भी Katy Perry की स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं. कैटी खुद भी फैशन के मामले में अमेरिका की डोमिनिक स्वेन को फॉलो करती हैं. उनके फैशन फंडे में मिक्स एण्ड मैच और वाइबरेंट कलर्स काफी प्रॉमिनेंट होते हैं. चलिए हम बताते हैं आपको कैटी की स्टाइल और फैशन के बारे में जिन्हे आप फॉलो करके कर सकते हैं अपना मेकओवर.

Dress like Katy Perry

ब्राइट कलर्स के कम कपड़ो के साथ फ्रूट्स एण्ड एनिमल्स एक्सेज़रीज़, पहचान है Katty Perry  के फैशन स्टेटमेंट की. उनका बोल्ड फैशन सेंस इंस्पायर्ड है अमेरिकन एक्ट्रैस डोमिनिक स्वेन से. अपनी सिंगिंग के अलावा अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी फेमस हैं.

Plunging necklines with contrast colours

प्लंजिंग नेकलाइन्स और मिनी स्कर्ट कैटी की फेवरेट है. प्लंजिंग नेकलाइंस वैसे भी इन है. बस इन्हे कैरी करते वक्त ड्रेस की फिटिंग, बॉडी मूवमेंट और बॉडी पोस्चर का ध्यान रखें. इसके अलावा फ्रिल्स, बोज़ वाली कंट्रॉस्ट कलर्स की ड्रेस भी चूज़ कर सकती हैं.

Bright and vibrant colours

ब्राइट येलो, शॉकिंग पिंक, बोल्ड रेड, शाइनी पर्पल, नियॉन ग्रीन जैसे ब्राइट और वाइबरेंट कलर्स की ड्रेसेज़ अगर आप जनरली नहीं पहनते हैं तो चेंज के लिए तो ट्राय करना बनता है. इन कलर्स से आपकी अपीयरेंस के अलावा आपके एटीट्यूड पर भी फर्क पड़ता है.

Katy PerryGo for Katy prints

कैटी ऐनिमल प्रिंट्स, पोल्का डॉट्स और स्ट्राइप्स में नज़र आती हैं. जनरली गर्ल्स फ्लोरल और रेग्युलर प्रिंट्स जो कि काफी फैमिनिन होते हैं उसी को ज़्यादा चूज़ करती है. अगर आप अपने लुक को चेंज करना चाहते हैं तो इनके प्रिंट्स के अलावा कैटी के प्रिंट्स को चूज़ करिए.

Loads of accessories

एकसेज़रीज़ आपको फंकी लुक देती हैं. कैटी भले ही कपड़े काफी छोटे और कम पहनती हों लेकिन  एकसेज़रीज़ काफी ढ़ेर सारी पहनती हैं. बेल्ट्स, हेयर बैंड, स्कार्फ्स, नेकटाइज़, कैप्स, शूज़, स्टॉकिंग्स और सॉक्स, ये सारी एकसेज़रीज़ कैटी एक साथ पहनती हैं. यानि अपने सोबर लुक को फंकी बनाने के लिए कलरफुल और बोल्ड एक्सेसरीज़ अपनी ड्रेस के साथ ज़रूर पहनिए.

Oversize & different shapes hat

डिफरेंट शेप्स की ओवरसाइज़ हैट्स, फर वाली हैट्स या वेल के साथ हैट्स डिफ्रेंट ओकेज़ंस और डिफरेंट ड्रेसेज़ के साथ कैटी हमेशा पहना पसंद करती हैं. आप भी हर ओकेज़न पर तो नहीं पर हां कैज़्युअल गैदरिंग्स या पार्टीज़ में अपनी ड्रेस से मैचिंग हैट पहन सकते हैं.

Pick fruit & animal accessories

कैटी को रेग्युलर ज्वेलरी भी पसंद नहीं है. अपने फंकी लुक को सूट करती हुई कैटी की फेवरेट फ्रूट और ऐनिमल ज्वेलरी आप भी ट्राय कर सकते हैं. कैटी को स्ट्रॉबेरी इयरिंग, जेम स्टडेड बटरफ्लाय पिन्स, बनी नेकलेस जैसी एकदम अनकंवेंशनल ज्वेलरी पसंद है, और ये उनको एकदम डिफरेंट लुक देती हैं.

Style your hair Katy wayKaty Perry in India

कैटी पेरी की हेयर लेंथ शार्ट और मीडियम ही रहती है. साइड बैंग्स और फ्रिंजेस उन की फेवरेट हेयरस्टाइल पर कभी कभार वो सामने वाले बालों को पीछे की तरफ भी काढ़ना पसंद करती हैं और कभी बालों को कर्ल भी करती हैं. वैसे भी गर्मियां शुरू हो चुकी हैं आप भी अपने मेकओवर में इन हेयरस्टाइल्स को शामिल कर सकते हैं.  कैसी भी हेयरस्टाइल रखे Katy उनकी हेयरस्टाइल हमेशा क्लीन होती है.

इन सभी प्वाइंट्स का ध्यान रख कर और उन्हे फॉलो करके आप भी अपना मेकओवर कर सकते हैं और पा सकते हैं Katy Perry लुक, बस ध्यान रखियेगा कि वो ही फॉलो करें जिसमें आप कम्फर्टेबल हों.