दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में एक प्ली फाइल करके पंजाबी फिल्म 'कौम दे हीरे' की आज होने वाली रिलीज पर रोक लगाने की डिमांड की गयी थी. इस लिए ये फिल्म  आज रिलीज नहीं हो सकेगी. प्ली में कहा गया है कि फिल्म में फॉरमर प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी के किलर्स को एज हीरो प्रेजेंट किया गया है जिससे कम्युनल टेंशन हो सकता है.

अर्चना रुहेला और शशि शर्मा की ओर से एडवोकेट रंजन खतूमारिया और कुणाल ने फिल्म के प्रोड्यूसर राज कालरा, डायरेक्टर रविंद्र रवि और फिल्म सेंसर बोर्ड के अगेंस्ट ये प्ली फाइल की है. इन लोगों की डिमांड है कि कोर्ट फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को नेशन वाइड फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का ऑर्डर दे क्योंकि ये इंडिया में कम्युनल टेंशन बढ़ाने की वजह बन सकती है.

फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर एलिगेशन है कि वे इंदिरा गांधी के मर्डर्स को ऑनर करने की कोशिश कर रहे है. इस केस में सेंसर बोर्ड को भी कल्पिट माना जा रहा है क्योंकि उसने जानते बूझते ऐसी कम्युनली सेंसटिव मूवी को रिलीज करने की परमीशन देदी है. जबकि ऐसी कंट्रोवर्सियल फिल्मों के रिलीज होने से डिफरेंट कम्युनिटीज में टेंशन और राइट होने का रिस्क हमेशा रहता है.

प्ली में कहा गया कि अगर ऐसे राइट्स हुए तो डैमेज कंट्रोल नहीं किया जा सकेगा. सभी लोग जो इस कंप्लेन में टारगेट किए गए हैं उन पर ऐसे हालात क्रिएट करने की रिस्पांसिबिलिटी बतायी जा रही है. प्ली में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र किया गया है जो बताती है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी इस फिल्म के रिलीज होने पर कम्यूनिटीज के बीच टेंशन होने की वार्निंग दी थी. कहा तो ये भी जा रहा है कि लीडिंग पॉलिटिकल पार्टिज भी इस फिल्म के रिलीज के फेवर में नहीं हैं. फिल्म  31 अक्टूबर, 1984 के उस इंसिडेंट पर बेस्ड है जब इंदिरा गांधी का उनके रेजिडेंस पर उनके बॉडिगॉर्डस के हाथो मर्डर हुआ था और उसके बाद कंट्री में कम्युनल राइट्स स्टार्ट हो गए थे. इस प्ली में कहा गया है कि फिल्म की रिलीज से उसी टाइम की सिचुएशन क्रिएट हो सकने का रिस्क हो सकता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk