मकर संक्रांति को सामाजिक सौहार्द लाने वाला पर्व बताया

ALLAHABAD: समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार व सम्मान दिलाने को लेकर जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। इसका परिणाम सामने आ रहा है। यह बात भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहीं। उन्होंने कहा कि हर जाति-वर्ग के लोगों को जोड़कर ही सामाजिक समरसता लाई जा सकती है। वह रविवार को कौशांबी विकास परिषद द्वारा हनुमान वाटिका में आयोजित सामाजिक समरसता भोज में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।

साथ चलने की देता है प्रेरणा

मुख्यवक्ता जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक सौहा‌र्द्र व समरसता लाने के साथ दिलों को जोड़ता है। सांसद श्यामा चरण गुप्त ने कहा कि यह समाज को जोड़ने वाला प्रेरणादायी आयोजन है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। रमापति त्रिपाठी रहे। सह प्रभारी सुनील ओझा व काशीक्षेत्र अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने भी अपनी बात रखी।

सभी ने लिया खिचड़ी का स्वाद

इस दौरान कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ के लोगों से मिलकर संयोजक सांसद विनोद सोनकर ने उनका हालचाल लिया। उन्होंने कौशांबी के विकास पर चर्चा की। संचालन अजय त्रिपाठी ने किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्त, मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक नीलम करवरिया, संजय गुप्त, विक्रमाजीत मौर्य, रत्‍‌नाकर, शशि वाष्र्णेय, दिवाकर त्रिपाठी, रवींद्र मिश्र, प्रभाशंकर पांडेय, डॉ। नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान बंसल ने लोगों से मिलकर संगठन की जानकारी भी ली।